सोलन पुलिस ने इतने आरोपी पकड लिए है कि अब जेल भी उनके लिए छोटी पडने लग गई है। इस वक्त क्षमता से डबल कैदी सोलन की जेल में है। आप को जान कर हैरानी होगी कि सोलन जेल में जितने भी कैदी हैं उनमें से ज़्यादातर कैदी चिट्टे के सप्लायर है। यही नहीं इन कैदियों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। आप को बता दें कि बीबीएन क्षेत्र के कैदी भी इसी जेल में है वहां पहले कोई जेल नहीं थी लेकिन अब नालगढ़ में जेल का निर्माण चल रहा है। इस जेल में भी कुछ कैदी यहाँ से नालगढ़ की जेल में भेज दिए गए है। हालांकि प्रशासन का मानना है कि भले ही कैदियों की संख्या अधिक है लेकिन व्यवस्थाएं निर्धारित मानकों के अनुसार है। यहां पर विदित रहे कि पिछले कुछ महीनो में सोलन पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ जबरदस्त मुहिम चलाई हुई है और इस अभियान के तहत जहां विदेशी तस्करों को भी पकड़ा गया है दूसरी और बड़ी संख्या में राज्य और राज्य के बाहर के चिट्टा तस्करों को भी पुलिस पकड़ने में कामयाब हुई परिणाम स्वरूप सोलन की जेल अब भर चुकी है।
विवेक शर्मा सहायक आयुक्त सोलन ने बताया कि सोलन पुलिस द्वारा पकड़े गए चिट्टा तस्करों से जेल भर चुकी है। जिस कारण सोलन की जिला कारागार में क्षमता से अधिक कैदी रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला कारागार की क्षमता 102 कैदियों की है लेकिन वर्तमान में वहां कैदियों की संख्या 195 हो गई है। यह संख्या लगातार बढ़ती जारी है उन्होंने बताया कि नालागढ़ में भी अब जेल बनकर तैयार हो गई है वहां के लिए भी सोलन जेल से करीब 20 कैदियों को ट्रांसफर किया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही नालागढ़ की जेल बन कर तैयार हो जाएगी और उसके बाद यहाँ से और कैदियों को भी वहां भेज दिया जाएगा।