चंबा में हुए मनोहर हत्याकांड को लेकर लगातार हिमाचल प्रदेश में राजनीति गर्म होती जा रही है विभिन्न संगठन चंबा में हुए हत्याकांड को लेकर सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं वहीं दोषियों को सख्त सजा देने की बात कर रहे हैं इसी कड़ी में सोमवार देर शाम करीब 6:00 बजे सोलन शहर के बाज़ारों से होते हुए मॉल रोड पर हिंदू एकता मंच के सदस्यों द्वारा एक रैली निकाली गई है जिसमें चंबा में हुए हत्याकांड को लेकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है हिंदू एकता मंच के सदस्य गुरदीप साहनी ने कहा कि जिस तरह से चंबा में मनोहर हत्याकांड पेश आया है वह शर्मनाक है और ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए ,उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग देश मे और अब हिमाचल प्रदेश में भी हिंदुओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं उसको लेकर सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत है वही हिंदुओं को भी एक मंच पर आकर इसके लिए लड़ना होगा