चंद्रताल में फंसे 300 पर्यटकों का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू शुरू, 100 को निकाला सुरक्षित

 बीते 3 दिन में हिमाचल प्रदेश में बारिश कहर बनकर बरसी है, जिसके चलते प्रदेश को करोड़ों का नुकसान हुआ है। जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं होने से लोग फंसे हुए हैं। लाहौल-स्पीति के चंद्रताल (Chandertal lake) में करीब 300 पर्यटक फंसे हुए हैं, जिन्हें एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर(Helicopter) के माध्यम से निकालना शुरू किया है।

प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन (disaster management) हिमाचल प्रदेश ओंकार शर्मा ने बताया कि 3 दिनों से हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई लोग फंसे हुए हैं जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए आपदा प्रबंधन की टीमें जुटी हुई है। लाहौल-स्पीति के चंद्र ताल में 300 पर्यटक फंसे हुए हैं सभी पर्यटक सुरक्षित हैं। सरकार ने एयरफोर्स (Airforce) के हेलीकॉप्टर के माध्यम से चंद्र ताल में फंसे लोगों को रेस्क्यू करना शुरू कर दिया है।

अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group

       वहीं सड़क मार्ग से भी रेस्क्यू का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा आपदा प्रबंधन ने दो दिनों में नदी किनारे या नदी के बीच में फंसे 100 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है। वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में फंसे सभी पर्यटक सुरक्षित हैं। खाने-पीने और रहने की किसी को भी दिक्कत नहीं है।

भारी बारिश के कारण लारजी डैम (Larji Dam) में पानी भर गया है जिससे कुल्लू-मनाली (Kullu-Manali) में बिजली और नेटवर्क की समस्या पैदा हुई है। लेकिन सरकार मलाणा पावर हाउस को मेंटेन करने का प्रयास कर रही है जिससे नेटवर्क और बिजली की समस्या भी ठीक कर ली जाएगी।