कनाडा में रह रहे गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ़ गोल्डी बरार को सरकार ने आतंकवाद रोधी क़ानून यूएपीए के तहत ‘आतंकवादी’ घोषित किया है. बरार कथित तौर पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड थे.
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बरार को पाकिस्तान की एजेंसियों का समर्थन मिलता है. वह कई हत्याओं में शामिल हैं और कट्टरपंथी विचारधारा को मानते हैं. कई राष्ट्रवाद समर्थक नेताओं को धमकी भरे कॉल करने, फिरौती मांगने और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर हत्याओं की धमकी पोस्ट करने में उनका नाम सामने आया था.
प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सदस्य बरार का नाम कई आधुनिक हथियारों, गोलाबारूद और विस्फ़ोटक सामग्री की ड्रोन के ज़रिए सीमा पार से तस्करी करने में भी आ चुका है.
गोल्ड बरार मूल रूप से पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब के रहने वाले हैं और भी कनाडा के ब्रैम्पटन में रहते हैं.
गृह मंत्रालय ने कहा है कि गोल्डी बरार और उनके सहयोगी पंजाब में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. यहां टार्गेट किलिंग, टेरर मॉड्यूल बनाकर और अन्य राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में ये शामिल हैं. गोल्डी बरार के ख़िलाफ़ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है और उनके ख़िलाफ़ ग़ैर-ज़मानती वारंट भी जारी किया गया है.
बरार को लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का भी अहम सदस्य माना जाता है और उन्होंने 29 मई 2022 को प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की ज़िम्मेदारी भी ली थी.