गिरफ़्तारी की अटकलों के बीच गुजरात दौरे पर निकलेंगे सीएम अरविंद केजरीवाल
ईडी की कार्रवाई के दावों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीन दिनों के गुजरात दौरे पर जा रहे हैं.
ये दौरा 6 से 8 जनवरी के बीच होगा.
आम आदमी पार्टी के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया है कि ये दौरा लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र हो रहा है. इस दौरान केजरीवाल पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें और सार्वजनिक समारोहों में हिस्सा लेंगे.
वह जेल में बंद पार्टी नेता चैत्र वसावा और उनके परिवार से भी मुलाकात करेंगे.
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ये दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार करना चाहता है.
पार्टी नेता जैस्मीन शाह ने गुरुवार को मीडिया से कहा, “बेबुनियाद तरीके से अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार करना चाहते हैं. आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी हर जांच में सहयोग करने को तैयार हैं, बशर्ते वह क़ानूनी हो.”
बुधवार रात ही आम आदमी पार्टी के कई नेताओं और दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने दावा किया था कि प्रवर्तन निदेशालय गुरुवार को अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर सकता है.
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने देर रात किए ट्वीट्स में कहा था कि आज ईडी अरविंद केजरीवाल के घर छापा मारेगी.
ये दावे अरविंद केजरीवाल की ओर से ईडी की पूछताछ के लिए तीसरे समन पर भी पेश न होने के बाद किए गए.
केजरीवाल ने ईडी को लिखी चिट्ठी
केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय की ओर से भेजा गया तीसरा समन ठुकराने के बाद पत्र लिखकर अपनी आपत्तियां दर्ज कराई.
केजरीवाल ने इन समनों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा है कि ये स्पष्ट नहीं किया जा रहा है कि उन्हें संदिग्ध या गवाह में से किस हैसियत से बुलाया जा रहा है.
इसी पत्र में केजरीवाल ने कहा है कि अगर ईडी को उनसे कोई जानकारी चाहिए तो उन्हें सवालों की सूची भेजी जा सकती है.
केजरीवाल की ओर से आने वाले दिनों में व्यवस्तताओं का भी हवाला दिया गया है. इस पत्र में आगामी राज्य सभा चुनाव और गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों का ज़िक्र किया गया है.