लोकसभा चुनावों को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। उन्होंने सभी तैयारियां पूरी कर ली है ताकि मतदाताओं को बूथ पर आने में कोई दिक्कत परेशानी न हो। यह दावा डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने किया। उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व पर सभी को वोट डालने की अपील की। इस मौके पर एसीटूडीसी अजय यादव और एसपी गौरव सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। मनमोहन शर्मा ने बताया कि जिला सोलन में चारलाख तेईस हज़ार एक सौ इक्कीस मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। लेकिन साथ में उन्होंने एक खुलासा भी किया कि शहर की बजाए गाँव में अधिक वोटिंग होती है। शहर वासियों को इस प्रतिशत को बढ़ाना चाहिए।
डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने महत्वपूर्ण जानकारी दी कि शहरों की तुलना में गाँव के मतदाता लोकतंत्र के पर्व में भाग लेते है। शहर के मतदाता अपने अधिकार का उपयोग ही नहीं करते। इसलिए शहर वासियों को जागरूक करने के लिए प्रशासन द्वारा कई अभियान भी चलाए गए। इस लिए वह उम्मीद करते है कि शहर के मतदाता अपने दायित्व को बखूबी निभाएंगे और इस बार मतदान के प्रतिशत को बढाने में प्रशासन की मदद करेंगे और राष्ट्रीय कर्तव्य का निर्वहन भी करेंगे।