भगवान गणेश का जन्मोत्सव 19 सितंबर को पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया गया गणेश उत्सव का पर्व गणेश चतुर्थी के साथ आरंभ होता है जिसका अंत गणेश विसर्जन के साथ होता है। इसी उपलक्ष्य पर सोलन के सिद्धि विनायक सेवा संगठन द्वारा गणपति महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया 19 सितंबर से यह उत्सव शुरू हुआ है और गणपति के विसर्जन के साथ समापन होगा।
इस विषय पर जानकारी देते हुए सिद्धि विनायक सेवा संगठन के सदस्य ने बताया कि यह उत्सव 19 से 23 सितंबर तक मनाया जा रहा है जिसमें हर रोज भंडारे का भी आयोजन किया जाता है जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 23 सितंबर को गणपति की शोभा यात्रा निकाली जाएगी यह यात्रा शूलिनी मंदिर से चौक बाजार, गंज बाजार , पुराने बस स्टैंड और डीसी ऑफिस से होते हुए गिरी गंगा तक जाएगी और उसके बाद गणपति विसर्जन किया जाएगा।