खाद्य सुरक्षा विभाग ने 5 व्यापारियों को भेजे नोटिस,खाद्य पदार्थों में मिली अनियमितताएं

सोलन जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे जाते हैं. त्योहारी सीजन के दौरान विभाग द्वारा करीब 110सैंपल भरे गए थे. जिनमें से विभाग के पास 27 सैंपल की रिपोर्ट आई है. जिनमें 5 सैंपल फेल हुए हैं. ऐसे में विभाग ने नोटिस जारी कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

खाद्य सुरक्षा विभाग सोलन के सहायक आयुक्त अरुण चौहान ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग ने त्योहारी सीजन में जिला भर से 110खाद्य पदार्थों के सैंपल लिफ्ट किए थे  फिलहाल विभाग के पास 27 सैंपल की रिपोर्ट आई है. जिनमें से 5 सैंपल फेल पाए गए हैं. ऐसे में अब विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है.
उनका कहना है कि इस बार बादाम कुकीज, क्यू घी,सोनपापड़ी,और 2पनीर के सैंपल फेल हुए है , अभी इन व्यापारियों को सिर्फ 30दिन का नोटिस दिया गया है अगर इनका कोई रिप्लाई तीस दिन में नहीं आता है तो इन पर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।