खाकी ने ऑनलाइन ठगी में महिला को वापस दिलवाए 60 हजार…

जिला पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में कामयाबी हासिल की है। खाकी ने जलग्रां की बुजुर्ग महिला के 60 हजार रुपये रिफंड करवाए हैं। जिसके लिए महिला समेत पारिवारिक सदस्यों ने पुलिस का आभार जताया है। 10 अप्रैल 2023 को जलग्रां की निर्मल रानी ने ऊना पुलिस को ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज करवाई थी।

महिला ने बताया कि एक व्हाट्सएप्प पर अज्ञात कॉल कर रहे शातिर ने बातों में उलझाकर 60 हजार रुपये ठग लिए। जिसके बाद पुलिस के साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी। करीब पांच माह की मशक्कत के बाद पुलिस ने महिला के खाते में 60 हजार रुपये रिफंड करवाए हैं।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी( हेडक्वार्टर) अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस के साइबर सेल ने बेहतरीन कार्य करते हुए महिला के 60 हजार रुपये वापस दिलवाए हैं।