‘खलनायक’ के लिए संजय दत्त नहीं, ये दो अभिनेता थे पहली पसंद, फिर मेकर्स ने बदल दी संजू की किस्मत

Indiatimes

गर्दन हिलाते हुए लंबे बालों वाला जब बल्लू ‘हां मैं हूं खलनायक…’ कहता है तो सिनेमाघरों में बैठे दर्शक तालियां बजाने लगते हैं. हम बात कर रहे हैं फिल्म खलनायक की, जिसमें निगेटिव किरदार के लिए भी एक्टर संजय दत्त को खूब प्यार मिला. यह फिल्म उनके करियर के लिए गेम चेंजर साबित हुई. उनके लिए खलनायक तुरुप का इक्का सबित हुई. लेकिन उनके फैंस यह नहीं जानते होंगे कि इस बल्लू नाम के किरदार के लिए संजय पहली पसंद नहीं थे. इन अभिनेताओं के इंकार के बाद संजय को यह फिल्म ऑफर हुई थी.

संजय दत्त नहीं ये एक्टर थे पहली पसंद

KhalnayakBM

NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म मेकर सुभाष घई इस किरदार के लिए आमिर खान को साइन करना चाहते थे, लेकिन आमिर निगेटिव किरदार नहीं करना चाहते थे और उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया. इसके बाद सुभाष अभिनेता नाना पाटेकर को फाइनल कर कहानी पर काम शुरू कर दिया था.

हालांकि, जैसे जैसे पटकथा लिखती गई, मेकर्स को लगा कि नाना इस किरदार के लिए परफेक्ट नहीं है. इसके बाद संजय दत्त को यह फिल्म ऑफर हुई. उन्होंने इसके लिए हामी भर दी, मगर बाद में अनिल कपूर भी इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाना चाहते थे.

KhalnayakABP

अनिल फिल्म रामलखन में जैकी श्रॉफ के साथ काम भी कर चुके थे, लेकिन संजय का नाम फाइनल हो चुका था. मेकर्स उनसे बात कर चुके थे और यह फिल्म अनिल कपूर के हाथ से निकल गई. बहरहाल, संजय दत्त ने इस फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग की थी. उनके किरदार को काफी सराहा गया था.