प्रदेश भर में इन दिनों सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है यह कार्यक्रम बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए चलाया जा रहा है उसी दिशा में क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में भी आज कुज्ज़ी स्कूल से आए 24 छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया साथ ही उन्हें बताया गया कि अगर कोई दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है तो उसे किस तरह से फर्स्ट ऐंड ट्रीटमेंट दिया जाता है
जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर गगन ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में एक्सीडेंट रेट 40% है जिसको कम करने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत स्कूली बच्चों को जागरूक किया जा रहा है ताकि वह यह संदेश जन जन तक पहुंच सके इस कार्यक्रम में बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों की अनिवार्यता के बारे में जागरूक किया गया साथ ही उन्हें बताया गया की सीट बेल्ट और हेलमेट लगाना कितना अनिवार्य है।