सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में आज शाम के करीब 4:30 बजे डॉक्टर अपनी ड्यूटी पूरी कर अस्पताल से निकल गए जिसके चलते मरीज को असुविधाओं का सामना करना पड़ा क्षेत्रीय अस्पताल होने के बावजूद भी डॉक्टर 4:30 बजे ही छुट्टी कर निकल गए खास बात तो यह है कि उस समय इमरजेंसी में भी कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं था ।
जब इस बारे में हरिपुरधार से आए मरीज छोटू से बात उनका कहना है कि मैं 4:00 बजे से डॉक्टर का इंतजार कर रहा हूं पहले मुझे पर्ची बनाने के लिए भेज दिया जब मैं पर्ची बनाकर ले आया तो डॉक्टर ही चला गया , हरिपुरधार से स्पेशल में हॉस्पिटल त्वचा रोग विशेषज्ञ के पास आया था पर इतनी दूर से आने के बाद भी हमे डॉक्टर नही मिला।
छोटू का कहना है कि जब डॉक्टरों का ड्यूटी टाइम 5:00 बजे तक तो वह 4:30 बजे ही कैसे चलाएं और अगर चला भी गया तो इमरजेंसी में कोई डॉक्टर अपनी सेवाएं क्यों नही दे रहा हम प्रवासी लोग हैं बाहर से आकर अपना भरण पोषण यहां कर रहे है परंतु यहां हमे अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं क्यों नही मिल पा रही है।