क्रस्ना लैब में टेस्ट कराने के बाद अब मोबाइल एप पर तुरंत मिलेगी रिपोर्ट, सरकार दे रही सुविधा

हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में स्थापित क्रस्ना लैब में टेस्ट करवाने के बाद रिपोर्ट के लिए लाइन में नहीं खड़े रहना पड़ेगा। इसके लिए क्रस्ना लैब प्रबंधक की ओर से मोबाइल एप तैयार किया गया है।इससे टेस्ट करवाने के बाद रिपोर्ट एप के जरिए ही मरीजों को मिल जाएगी। वहीं मरीजों को अधिक परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। साथ ही पंजीकरण काउंटर पर रिपोर्ट लेने के लिए लगने वाली लाइनों से भी मरीजों को छुटकारा मिलेगा।

अभी तक क्रस्ना लैब की ओर से मैसेज के जरिए या स्वयं काउंटर पर लाइन में लगने के बाद रिपोर्ट मिलती थी। इस कारण मरीजों को काफी दिक्कतें आती थी और रिपोर्ट लेने के लिए समय भी व्यर्थ करना पड़ता था। लेकिन अब मोबाइल एप के माध्यम से आसानी से लॉगइन करते ही रिपोर्ट मिलेगी। ऑनलाइन रिपोर्ट आने से कागजों का खर्च भी बचेगा और मरीजों को भी समय पर रिपोर्ट मिल जाएगी।
प्रदेश के अस्पतालों में सरकार की ओर से क्रस्ना लैब भी टेस्ट की सुविधा दे रही है। इसके लिए सरकार के साथ करार हुआ है।

एस सोलन डॉक्टर एस एल वर्मा का कहना है कि जब से क्रस्ना लैब ने यह  सुविधा शुरू की है तब से मरीजों को अपनी रिपोर्ट के लिए लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ रहा है ऑनलाइन ही उन्हें अपनी रिपोर्ट फोन पर मिल रही है इस सुविधा से अब मरीजों को काफी फायदा मिलता है।