COP28 वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन सम्मिट (COP28 World Climate Action Summit) में हिस्सा लेने दुनियाभर के शीर्ष नेता दुबई पहुंचे थे. इसी सम्मेलन में इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मिले. इटालियन पीएम ने पीएम मोदी के साथ सेल्फ़ी शेयर की. इसके बाद ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार हो गई.
जियोर्जिया मेलोनी ने क्या किया?
शुक्रवार को इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के साथ एक सेल्फ़ी शेयर की.
तस्वीर के कैप्शन में जियोर्जिया मेलोनी ने लिखा, ‘COP28 में अच्छे दोस्त. #Melodi’
इस ट्वीट को 2 लाख से ज़्यादा लाइक्स मिले हैं और ट्वीट के बाद #Melodi ट्रेन्ड करने लगा.
पीएम मोदी ने क्या ट्वीट किया?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जियोर्जिया मेलोनी के साथ तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा, ‘COP28 बैठक के दौरान पीएम जियोर्जिया मेलोनी से मिला. भारत और इटली के बीच सुनहरे भविष्य के लिए एकसाथ काम करेंगे.’
सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या कहा?
जियोर्जिया मेलोनी और पीएम मोदी को G20 शिखर सम्मेलन में साथ देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने काफ़ी मीम्स बनाए थे. COP28 Summit में दोनों को फिर एकसाथ देखने के बाद मीमर्स ने फिर से मीम्स बनाना शुरू कर दिया.
एक यूज़र ने इसे सेल्फ़ी ऑफ़ दे डे बताया. तो दूसरे ने मेलोनी को भारत की क्रिकेट जर्सी खरीदने की सलाह दी.
कुछ यूज़र्स ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब ऑफ़िशियल अनाउसमेंट कर ही देनी चाहिए.
#Melodi क्यों ट्रेन्ड कर रहा है?
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने भारत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ COP28 के दौरान एक सेल्फ़ी डाली. भारत में हुए G20 शिखर सम्मेलन में जब जियोर्जिया मेलोनी और नरेंद्र मोदी मिले थे तब मीमर्स ने उन पर बहुत से मीम्स बनाए थे. AI की मदद से मोदी की आवाज़ में मशहूर बॉलीवुड गानों वाले मीम्स भी वायरल हुए थे.
अब #Melodi के साथ इटली की पीएम ने खुद ट्वीट किया है. और मीमर्स को मज़े लेने का एक और मौका मिल गया.
कौन हैं जियोर्जिया मेलोनी?
जियोर्जिया मेलोनी इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं. 2022 का आम चुनाव ब्रदर्स आफ इटली पार्टी ने जीता और इस पार्टी की नेता मेलोनी को पीएम चुना गया. कुछ लोग मेलोनी को इस्लामोफोबिक और फासीवादी तानाशाह मुसोलिनी का समर्थक बताते हैं. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार कोई दक्षिणपंथी पार्टी की इटली में सरकार बनी.
2008 में इटली की सबसे युवा मंत्री बनीं मेलोनी. इसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी ब्रदर्स ऑफ इटली बनाई. पीएम बनने के बाद उन्होंने मुसलमान प्रवासियों और LGBTQ+ समुदाय के लोगों का खुलकर विरोध किया. वोटिंग कैंपेन के दौरान उनका इटली फर्स्ट नारा भी चर्चा का विषय बना था.