डॉ वाई एस परमार मैडिकल कॉलेज के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने किया जुड्डा का जोहड़ स्तिथ मेकशिफ्ट अस्पताल का निरीक्षण।
; कोविड काल में कोरोना के मरीजों को भर्ती करने के लिए नाहन के पास जुड्डा का जोहड़ में मेक शिफ्ट अस्पताल को बनाया गया था। इस अस्पताल में ओ पी डी सहित वार्डों का निर्माण भी किया गया था और साथ ही ऑक्सीजन की व्यवस्था सहित कई वार्ड बनाये गए थे। कोविड के बाद यह अस्पताल प्रयोग में नहीं लाया जा रहा था। डॉ वाई एस परमार मैडिकल कॉलेज के नव नियुक्त मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ अमिताभ जैन ने इस मेकशिफ्ट अस्पताल का दौरा किया और यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डॉ अमिताभ जैन ने बतायाकि इस मेकशिफ्ट अस्पताल में कई चीजों का प्रयोग अब मेडिकल कॉलेज में किया जायेगा और साथ ही इस अस्पताल के प्रयोग को लेकर भी कार्य किया जायेगा ताकि इसका समुचित इस्तेमाल हो सके।
बाइट : एम एस डॉ अमिताभ जैन ने बतायाकि उन्होंने मेकशिफ्ट अस्पताल का दौरा किया है और जल्द ही इसे मैडिकल कॉलेज नाहन के साथ जोड़कर इसका उपयोग किया जायेगा। इससे इसका उचित प्रयोग भी होगा व् लोगो को भी सुविधा मिलेगी।
उल्लेखनीय हैकि कोरोना के समय में बनाया यह मेकशिफ्ट अस्पताल इन दिनों प्रयोग नहीं हो रहा था।