कोरोना की रफ्तार पर नहीं लग रहा ब्रेक! इस राज्य में तेजी से बढ़े मरीज, क्या सरकार की बढ़ेगी टेंशन?
Coronavirus: कोरोना तेजी से देश में फैल रहा है। केरल, कर्नाटक और अब गोवा में भी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है
-
Advertisement
Coronavirus: देशभर में कोरोना का कोहराम जारी है। केरल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और गोवा में भी कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, गोवा में कोरोना मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। राज्य में कोरोना के नए सब-वैरिएंट JN.1 के 19 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, राज्य प्रशासन का कहना है कि अभी किसी भी प्रकार की चिंता की जरूरत नहीं है।
स्टोरी की खास बातें
- देशभर में जारी है कोरोना का कोहराम
- गोवा में आ रहे कोरोना के सबसे ज्यादा मामले
- क्या गोवा प्रशासन की बढ़ेगी टेंशन?
गोवा में कोरोना के नए वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले
मीडिया को संबोधित करते हुए, गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को कोविड -19 संक्रमण में उछाल पर चर्चा के लिए एक आभासी बैठक की अध्यक्षता की। राणे ने कहा कि मंडाविया ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों को कोविड-19 पर दिशानिर्देशों के बारे में जानकारी दी है और किसी भी प्रकोप से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा लिया है।
9 दिनों में ही डबल हुए कोरोना केस
कोरोना से अब तक पिछले दो सप्ताह में जान गंवाने वालों का आंकड़ा 16 पर पहुंच गया है। देश में बीते 9 दिनों में ही कोरोना के मामले दोगुने हो गए हैं। सबसे ज्यादा केस केरल से आए हैं। जहां अब तक 2000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान केरल में 300 मामले सामने आए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर कर्नाटक है जहां 79 एक्टिव केस है। तीसरा नंबर गोवा का है, जहां 23 मामले दर्ज किए गए हैं। देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2669 हो गई है।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी कोरोना की एंट्री हो गई है। गाजियाबाद में 8 महीने बाद कोरोना का एक मामला सामने आया है। गाजियाबाद में बीजेपी पार्षद अमित त्यागी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जाहिर है जिस रफ्तार से कोरोना पैर पसार रहा है वो चिंता का विषय है। लोगों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है। सरकार भी इसे लेकर अलर्ट मोड में है और लोगों से घबराने के बजाय सतर्कता बरतने को कहा है।
Advertisement