कॉपीराइट व IT एक्ट के उल्लंघन पर एमबीएम न्यूज की हिमाचल दस्तक के खिलाफ पुलिस को शिकायत

हिमाचल प्रदेश में समाचारों की चोरी का चलन तेजी से बढ़ा है। तमाम हदें पार होने पर एमबीएम न्यूज नेटवर्क (MBM NEWS NETWORK) ने कड़ा मोर्चा खोलने का फैसला ले लिया है। फिलहाल, प्रबंधन ने वीरवार को सिरमौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) सोमदत्त को शिकायत पत्र सौंप कर हिमाचल दस्तक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आपराधिक मामला (Criminal Case) दर्ज करने की मांग की है, ताकि मूल कंटेंट सृजित करने वालों को राहत मिल सके।

एएसपी को शिकायत सौंपते एमबीएम  न्यूज नेटवर्क के संस्थापक।

शिकायत पत्र सौंपने से पहले प्रबंधन ने कानूनी राय भी ली है। हालांकि, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है, लेकिन कार्रवाई न होने पर प्रबंधन द्वारा अदालत का दरवाजा खटखटाने की भी पूरी तैयारी कर ली गई है।

आपको बता दें कि  हिमाचल दस्तक ने 22 नवंबर की सुबह एमबीएम न्यूज नेटवर्क की अधिकृत साइट से समाचार को कॉपी व तस्वीरों को डाउनलोड किया। इसके बाद हिमाचल दस्तक के फेसबुक पेज से समाचार को एक दर्जन से अधिक वेबसाइट्स व सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया जाने लगा। इससे एमबीएम न्यूज नेटवर्क के पाठकों की संख्या में गिरावट आ गई।

आपको बता दें कि हिमाचल के नामी समाचार पत्र हिमाचल दस्तक द्वारा दूसरी जगह से कंटेंट को कॉपी करने के बाद अपने मीडिया हाउस (Media House) के लिए जमकर मार्केटिंग की जाती है।

उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोमदत्त ने कहा कि वो वीडियो बाइट नहीं दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि तुरंत ही शिकायत को थाना प्रभारी को भेजा जा रहा है। ये थाना प्रभारी (SHO) का ही अधिकार क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

इसी बीच एमबीएम न्यूज नेटवर्क के संस्थापक व वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र कालरा ने ये स्पष्ट कर दिया है कि इस मामले में पुलिस की ढील को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिकायत के साथ पुलिस को कॉपीराइट एक्ट (Copy Right Act) व आईटी एक्ट (IT Act) की प्रतिलिपियां भी सौंपी गई हैं।

उन्होंने एक उदाहरण देते हुए बताया कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ गुजरात में टिप्पणी की थी, लेकिन देश भर में मामले दर्ज हुए थे। लिहाजा, ऐसा नहीं है कि पुलिस संगीन मामले में एफआईआर की टालमटोल कर सकती है। उन्होंनें कहा कि सिविल याचिका पर भी विचार जारी है।