जिला के मोहल खड्ड में भारी बारिश के चलते बाढ़ आने से लोगों का भारी नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार सबसे अधिक नुक्सान गाड़ियों का हुआ है। पार्किंग में खड़े वाहन बदल फटने के कारण आई बाढ़ में बह गए। बताया जा रहा है कि यहां 10 वाहन पार्क थे। जिनमें पांच गाड़ियां व तीन ट्रैक्टर थे। मलबे व पानी की चपेट में आने से वाहन एकाएक पानी में बह गए। गनीमत यह रही की कि किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। गाड़ियां बह जाने से वाहन मालिकों का काफी नुकसान हुआ है।
उधर, सीपीएस सुंदर ठाकुर ने मौके का जायजा लिया और बताया कि गाड़ियों का नुकसान ज्यादा हुआ है। जिसकी रिपोर्ट प्रशासन बना रहा है। जिन गाड़ियों का नुक्सान हुआ है उनकी सरकार द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी।