प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला और सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी के लिए नए कुलपति चाहिए। इसके लिए राज्यपाल द्वारा बनाई गई सर्च कमेटी ने आवेदन मांगे थे। आवेदन की यह तारीख पूरी हो गई है और दो पदों के लिए कुल 166 आवेदन आए हैं।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति के लिए 92 और सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के कुलपति के लिए 74 आवेदक हैं। अब मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली सर्च कमेटी इनमें से एक पैनल बनाएगी और गवर्नर को सिफारिश भेजेगी। मुख्य सचिव अभी विदेश दौरे पर गए थे, जो अब शिमला लौट आए हैं। गवर्नर भी कुछ दिन बाहर थे। अब सर्च कमेटी की बैठक तय होगी और इसमें इन आवेदनों की स्क्रूटनी की जाएगी। सर्च कमेटी राज्यपाल को एक पद के लिए तीन लोगों का पैनल देगी। इसी आधार पर नये कुलपति का चयन होगा।
जब से हिमाचल में नई कांग्रेस सरकार बनी है, तब से इन विश्वविद्यालयों में कुलपतियों को नहीं बदला गया है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कुलपति का कार्यभार अब भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वीसी पास है, जबकि सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी में प्रो वीसी ही कुलपति का काम देख रही हैं। इससे पहले राज्यपाल ने इंडिपेंडेंट सर्च कमेटी बना दी थी और इसमें राज्य सरकार को कहा गया था कि वह अपना मेंबर नियुक्त करे। राज्य सरकार ने राजभवन से निवेदन किया था कि पूर्व की परंपरा को देखते हुए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सर्च कमेटी बनाई जाए। गवर्नर ने इस आग्रह को मान लिया था और इसके बाद ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई।