किसानों को अब नहीं काटने पड़ेंगे पशुपालन विभाग के चक्कर, घर बैठे उठा सकेंगे योजनाओं के लाभ
अब किसानों को पशुपालन विभाग सोलन से जुड़ी तमाम योजनाओं और स्कीमों का लाभ उठाने के लिए पशुपालन विभाग या वेटनरी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे अब किसान अपने घर से ही पशुपालन विभाग से जुड़ी तमाम स्कीमों का लाभ उठा सकेंगे।
पशुपालन विभाग द्वारा इन सभी स्कीमों को ऑनलाइन पोर्टल पर चढ़ा दिया गया है जिसके चलते किसान अपने फोन और लोक मित्र केंद्र से इन योजनाओं से जुड़ी तमाम जानकारी एकत्र कर सकेंगे। यह जानकारी पशुपालन विभाग सोलन के उपनिदेशक डॉक्टर बी बी गुप्ता ने मीडिया को दी उनका कहना है कि सरकार द्वारा उत्तम पशु आहार कुकुट पालन प्रेगनेंसीराशन आदि सभी स्कीमो को अब पशुपालन विभाग सोलन ने ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दिया है । किसान अपने घर से ही अब इन सभी स्कीमों का लाभ उठा सकेंगे और इन सभी स्किमो के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य भी शुरू हो गया है पहले 100 आवेदक की इन सभी स्कीमों का लाभ उठा सकेंगे ।