किन्नौर पुलिस ने 2023 में पकड़ी 1503.23 ग्राम चरस, अवैध खनन से वसूला साढ़े 7 लाख जुर्माना

जिला पुलिस ने वर्ष 2023 में आबकारी अधिनियम के तहत कुल 133 मामले दर्ज कर करीब 3 लाख 63 हज़ार, 530 मिलीलीटर अवैध शराब, 97450 मिलीलीटर अंग्रेजी शराब, 221250 मिलीलीटर देसी शराब व 20,810 मिलीलीटर बीयर बरामद की है। इसी तरह मादक पदार्थ अधिनियम एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने वर्ष 2023 में 24 मामले दर्ज कर लगभग 1503.23 ग्राम चरस, 15.44 ग्राम हेरोईन/चिट्टा व 1674 ग्राम अफीम बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक विवेक चहल ने कहा कि इस वर्ष जुआ अधिनियम के तहत 34 मामले दर्ज कर करीब 1,24,550 रुपए कब्जे में लिए है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस ने अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसते हुए अब तक 202 चालान कर करीब 741200 रुपए बरामद किए। पुलिस लाईन रिकांगपिओ में आयोजित जिला स्तरीय मासिक अपराध एवं कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उप पुलिस अधीक्षक जिला मुख्यालय व एसडीपीओ भावानगर तथा जिला किन्नौर के समस्त थाना, चौकी, चैक पोस्ट एवं पुलिस लाईन रिकांगपिओ के प्रभारी तथा अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक विवेक चहल ने पुलिस कार्यकलाप की समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक ने अन्वेषण अधीन में चले आ रहे मामलों की समीक्षा करने के बाद सभी लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निपटारे के लिए सम्बन्धित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त पुलिस लाईन रिकांगपिओ में जिला ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा फैसला शुद्ध माल मुकदमा 308 ग्राम चरस व 860 ग्राम चूरा पोस्त को आग में जलाकर नष्ट किया गया।