कालाअंब : शिमला क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ बना ‘अथर्व फीलिंग स्टेशन’, गुणवत्ता की कसौटी पर खरा

हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार कालाअंब क्षेत्र के रामपुर जटान में ‘अथर्व फिलिंग स्टेशन’ (Atharav Filling Station) को हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Hindustan Petroleum Corporation Limited) ने शिमला जोन में सर्वश्रेष्ठ आंका है। इसकी वजह पैट्रोल व डीजल की गुणवत्ता तो है ही, साथ ही साफ-सुथरे शौचालय व एयर फीलिंग इत्यादि की बेहतर सुविधा भी है।

 ‘अथर्व फीलिंग स्टेशन’ को स्मृति चिन्ह भेंट करते एचपीसीएल के महाप्रबंधक। 

शिमला के होटल होली डे होम में एचपीसीएल (HPCL) द्वारा डीलर सम्मेलन (Dealer Meet) का आयोजन किया गया। इस दौरान देहरादून नेशनल हाईवे (Dehradun National Highway) पर स्थित ‘अथर्व फीलिंग स्टेशन’ को सर्वश्रेष्ठ बनने पर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। ये स्मृतिचिन्ह नॉर्थ फ्रंटियर जोन (North Frontier Zone) के महाप्रबंधक द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक की मौजूदगी में प्रदान किया गया।

गौरतलब है कि इस जोन में शिमला, सिरमौर, किन्नौर व बिलासपुर के आउटलेट आते हैं। अथर्व फिलिंग स्टेशन की शुरुआत कोलर से संबंध रखने वाले सेवानिवृत रेंजर कंवर सिंह द्वारा 2021 में की गई थी। मात्र तीन साल के वक्त में आउटलेट ने एक बड़ी बुलंदी को हासिल किया है।

बता दें कि आउटलेट में निशुल्क नाइट्रोजन सुविधा भी उपलब्ध है। 2021 में सेवानिवृत वन परिक्षेत्र अधिकारी ने आउटलेट की शुरूआत वाहनों के क्वालिटी ईंधन को उपलब्ध करवाने के मकसद से की थी। पूरी तरह से ऑटोमेटिक आउटलेट (automatic outlet) में वाहनों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता है। निश्चित तौर पर आउटलेट की सेल्ज को भी आंका गया। इसमें पाया गया कि अथर्व फीलिंग स्टेशन ने शिमला क्षेत्र में डीजल की सबसे अधिक सेल की है।

अथर्व फिलिंग स्टेशन’

हाल ही में चालकों की हड़ताल के दौरान समूचे इलाके में फीलिंग स्टेशन ड्राई हो गए थे, लेकिन अथर्व फीलिंग स्टेशन में आपातकालीन व्यवस्था को बेहतर ढंग से संभाला गया। संकट का आभास होते ही प्रबंधन द्वारा पहले दिन से ही जागरूकता के साथ-साथ राशनिंग शुरू कर दी गई थी।

उधर, एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में आउटलेट के मालिक कंवर सिंह ने कहा कि वाहनों के ईंधन की गुणवत्ता ही सर्वोपरि है। उन्होंने पंप के तमाम कर्मियों को उपलब्धि पर बधाई दी। साथ ही कहा कि स्टाफ की इच्छा शक्ति के बिना आप अपनी दूरदर्शिता को सार्थक नहीं कर सकते।