क्षेत्र वासियों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि कहने को यह वार्ड नंबर एक है लेकिन विकास में यह सबसे पीछे नज़र आ रहा है। उन्होंने कहा कि देयुंघाट में सडकों की खस्ता हालत होने के कारण यहाँ रोज़ दुर्घटनाएं हो रही है लेकिन शायद नगर निगम किसी बडी घटना होने का इंतज़ार कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि गड्डों को गाहे बगाहे मिट्टी से भर दिया जाता है जिस से कुछ समय के लिए राहत मिलती है उसके बाद फिर गड्डों पर से हो कर गुजरना पडता है। उन्होंने कहा कि इस सडक पर एक एक फुट के गहरे गड्डे हो चुके है लेकिन यहाँ के प्रतिनिधियों को यह दिखाई नहीं दे रहे है
वही कुछ दिन पहले मनोनीत हुए कांग्रेस के पार्षद विजय ठाकुर ने कहा कि स्थानीय लोगों ने कई बार इन गड्डों के बारे में वर्तमान पार्षद को अवगत करवाया था लेकिन उन्होंने इन गड्डों को भरवाने की कोशिश नहीं की। लेकिन अब उन्होंने इस बारे में सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल को अवगत करवाया है उन्होंने सडक के लिए पांच लाख रूपये जारी किए है। जल्द ही इस सडक को ठीक कर दिया जाएगा।