हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को कल सोलन प्रवास पर रहने वाले हैं कल वे सोलन शहर के ठोडो ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे, बुधवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आपदा को लेकर जिस तरह से प्रदेश सरकार ने कार्य किया उससे सभी लोगों को समय पर राहत पहुंचाई गई है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस बार की आपदा से प्रभावित हुए परिवारों को सरकार ने राहत पहुंचाने के लिए कार्य किया है और राहत राशि भी प्रभावित परिवारों को दी जा रही है इसी कड़ी में कल सोलन में कार्यक्रम के दौरान आपदा से प्रभावित 370 परिवारों को राहत राशि की किश्त जारी की जाएगी।
● सुखाश्रय योजना के तहत सर्टिफिकेट और लैपटॉप वितरण का भी होगा कार्यक्रम
वही सुखाश्रय योजना के तहत 196 बच्चों को सर्टिफिकेट भी जारी किए जाएंगे वहीं जिला में 10वीं और 12वीं कक्षा में मेधावी रहने वाले छात्रों को लैपटॉप वितरण कार्यक्रम का भी यहां पर आयोजन किया जाएगा।