कभी नही भुलाया जा सकता देश के सैनिको का त्याग व समर्पण ।।

पूर्व सैनिक संगठन राजगढ़ के सम्मेलन को संबोधित करते हुए बोले रक्षा राज्य मत्री अजय भट्ट ।।
===========
देश के सैनिको का समर्पण व त्याग कभी भुलाया नही जा सकता यह बात पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के राजगढ़ मे केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने पूर्व सैनिक संगठन के सम्मेलन में पूर्व सैनिक व उनके परिजनो को संबोधित करते हुए कही
भट्ट ने कहा कि पिछले 10 सालो में केद्र सरकार ने सैनिकों के कल्याण के लिए भरसक प्रयास किये है । भारतवर्ष का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दस वर्षों में कायाकल्प हुआ है। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि वह सैनिकों के देश के प्रति समर्पण व श्रद्धा को नमन करते है और उनके परिजनों व विशेषकर मातृ शक्ति को भी नमन करते है। उन्होंने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में आज देश पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर हुआ है। हाल ही में विश्व के एक संगठन द्वारा सर्वे हुआ है, जिसमें दुनिया के रक्षा के क्षेत्र में 25 देश ऐसे है जो रक्षा उपकरण निर्यात करते है। उसमें भारत प्रथम स्थान पर आया है जोकि हमारे लिए गौरव की बात है। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने नारे लगवाए कि अबकी बार 400 पार और हिमाचल की चारों चार। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वह एक जून तक पार्टी को पूर्ण समय दें और शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप को विजयी बनाएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एकबार फिर प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि सैनिको की पहली बार किसी ने चिंता की है तो वह मोदी सरकार है । आज आर्मी बेलफेयर प्रोग्राम के माध्यम से सैनिको के परिवारों को बहुत सी सुविधाए प्रदान की जा रही है । स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाया गया है और एक्स सर्विसमेन के बच्चो को इंजिनियर , डाक्टर या सेना में भर्ती होने के लिए विशेष सुविधा प्रदान की जा रही है ।आर्मी में पेंशन से लेकर इलाज तक की सारी व्यवस्था के लिए बजट को बढाकर 700 करोड़ तक कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजना के तहत ही पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्रो में सैनिको को मोबाईल केन्टीन की सुविधा मिल रही है । उन्होंने कहा कि दस वर्ष पूर्व हम सैना के लिए सामान आयात करने वाले देशो में से एक थे लेकिन आज निर्यात करने वाले विश्व के 25 देशो में से एक है । बड़े बड़े उन्नत देशो में केवल 5 प्रतिशत महिलाये फाईटर है ।और दो वर्ष के अंदर भारत में 15 प्रतिशत महिलाये फाईटर बन चुकी है ।जो दुश्मन को बर्बाद कर वापिस भारत के अंदर आ रही है । उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद जहाँ विश्व के सभी देशो की आर्थिकी बिगड़ गयी लेकिन मोदी जी के नेतृत्व और प्रवंधन के कारण हम 11 वें स्थान से 5 वें स्थान पर आ गये । मोदी ने अंग्रजो के अनुरूप बने 2 हजार से अधिक कानूनों को समाप्त कर देश के अनुसार बना दिया । केंदीय मंत्री ने कहा कि आज हिमाचल विधानसभा में केवल एक महिला विधायक है लेकिन मोदी जी के कारण अब 180 महिलाये संसद में और 22 महिलाये प्रदेश विधानसभा में होंगी जो स्वयं विकास योजनाये बनायेगी । उन्होंने कहा कि देश में फिर से मोदी की सरकार बनने जा रही है । केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट ने शिमला संसदीय क्षेत्र से सुरेश कश्यप को विजयी बनाने का आह्वान किया ।इस अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन के प्रधान राजेश चौहान व प्रकाश ठाकुर ने संगठन की मांगें रखी, जिस पर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने सहानुभतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विधायक रीना कश्यप, सतीश ठाकुर, प्रभारी एवं पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, सुरेश ठाकुर, सैनिक संगठन के राजेश चौहान व प्रकाश ठाकुर ने भी विचार व्यक्त किए।।