एनिमल’ में बेटे बॉबी देओल के इस सीन को देख टूटीं प्रकाश कौर, एक्टर से बोलीं- ऐसी फिल्म मत किया कर तू

बॉबी देओल ने बताया कि मां प्रकाश कौर ‘एनिमल’ में उनका मरने वाला सीन नहीं देख सकीं। प्रकाश कौर ने बेटे बॉबी देओल से कहा कि वह ऐसी फिल्में ना किया करें क्योंकि वह बेटे को ऐसी हालत में नहीं देख सकतीं। जहां बॉबी देओल की वाइफ और बेटों ने फिल्म देख ली है, वहीं पापा धर्मेंद्र और भाई सनी देओल ने अभी नहीं देखी।

animal bobby mom reaction
‘एनिमल’ में बेटे बॉबी देओल के इस सीन को देख टूटीं प्रकाश कौर, एक्टर से बोलीं- ऐसी फिल्म मत किया कर तू
‘एनिमल’ में हर तरफ जिस एक कलाकार की सबसे ज्यादा तारीफ हो रही है, वह हैं बॉबी देओल। एक्टर का संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म में सिर्फ 10-15 मिनट का रोल है। पर उस रोल में वह लीड एक्टर रणबीर कपूर को खा गए हैं। दर्शकों को बॉबी देओल ने अपना दीवाना बना लिया है और वो इस बात पर दुख जता रहे हैं कि ‘एनिमल’ में बॉबी देओल का रोल बड़ा क्यों नहीं था। जहां हर तरफ से बॉबी देओल पर बेशुमार प्यार बरस रहा है, वहीं मां प्रकाश कौर ‘एनिमल’ देखने की हिम्मत नहीं जुटा पाईं। बॉबी देओल ने इसका खुलासा किया है। साथ ही बताया कि मां के साथ-साथ पत्नी तान्या और बेटे ने उनसे क्या कहा।
Bobby Deol ने ‘पिंकविला’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि मां Prakash Kaur फिल्म देखते वक्त परेशान हो गईं। खासकर मौत वाला सीन देखकर। उन्होंने बेटे बॉबी देओल को ऐसी फिल्में न करने की सलाह दे डाली। बॉबी देओल ने कहा कि जिस तरह वह ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में पापा धर्मेंद्र का डेथ सीन देखने की हिम्मत नहीं कर पाए, ठीक वैसे ही मां भी बेटे की Animal देखने की हिम्मत नहीं जुटा पाईं।

animal bobby

बॉबी देओल के मरने वाला सीन नहीं देख सकीं मां प्रकाश कौर

बॉबी देओल ने कहा, ‘मेरी मां फिल्म में मेरे मरने का सीन बर्दाश्त नहीं कर सकीं। उन्होंने मुझसे कहा कि ऐसी फिल्म मत किया कर तू। मुझसे देखा नहीं जाता। तब मैंने मां से कहा कि देखो मैं तुम्हारे सामने खड़ा हूं। मैंने फिल्म में बस एक रोल प्ले किया था। लेकिन वह खुश हैं। उनके पास ढेरों फोन कॉल्स आ रही हैं। मां की सारी सहेलियां मुझसे मिलना चाहती हैं। कुछ ऐसा ही तब हुआ था जब ‘आश्रम’ सीरीज रिलीज हुई थी।

bobby deol as abrar

पापा धर्मेंद्र और भाई सनी देओल ने भी नहीं देखी ‘एनिमल’

वहीं, बॉबी देओल ने ‘बॉलीवुड हंगामा’ से बातचीत में रिवील किया कि पापा धर्मेंद्र और भाई सनी देओल ने अभी तक ‘एनिमल’ नहीं देखी है। वह बोले, ‘मेरे पापा और मेरे भाई ने फिल्म नहीं देखी है, लेकिन बाकी सभी ने देखी है। उन्हें बिल्कुल वैसा ही महसूस हो रहा है, जैसे दर्शक मुझे देखकर रिएक्ट कर रहे हैं। हालांकि वो थोड़े बायस्ड हैं, जोकि जायज है। लेकिन उन्होंने हमेशा एक एक्टर के रूप में मुझ पर विश्वास किया है और वो मेरे लिए सही फिल्म आने का इंतजार कर रहे थे।’

bobby deol in animal

‘एनिमल’ देख बॉबी देओल की वाइफ और बेटों ने यूं किया रिएक्ट

बॉबी देओल से जब पूछा गया कि ‘एनिमल’ में उनका नेगेटिव किरदार देखकर पत्नी और बेटों ने कैसे रिएक्ट किया, तो वह बोले, ‘मेरे बच्चे और मेरी पत्नी, मैं उनकी आंखों में केवल खुशी देख सकता हूं। यह पहली बार है जब मैंने देखा कि एक पिता के रूप में मैं उन्हें कैसे प्रभावित करता हूं। उनके साथ, अगर मैं खुश होता तो मैं खुश होता, अगर मैं दुखी होता तो मैं दुखी होता। अगर मैं गुस्से में होता, तो गुस्सा होता। वो सोचते हैं कि मैं हमेशा इसका हकदार था। उन्होंने मेरी असफलताएं देखी हैं, और वो अब मेरी सफलता देख रहे हैं।’

‘एनिमल’ पर फैंस ने लुटाया प्यार, तो खुशी के मारे बॉबी देओल की आंख में आए आंसू

‘एनिमल’ ने कितनी कमाई की?

‘एनिमल’ के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस की बात करें, तो एक दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने 6 दिनों में देशभर में 312 करोड़ कमा लिए हैं। वहीं वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। फिल्म में बॉबी देओल ने रणबीर के भाई अबरार का किरदार निभाया, जो बोल नहीं सकता। ‘एनिमल’ में अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, प्रेम चोपड़ा और शक्ति कपूर भी हैं।