प्रेमियों को साल भर जिस प्रेम के सप्ताह का इंतजार रहता है वो 7 फरवरी से शुरू हो चुका है . इस दौरान खूब तोहफे दिए जाते हैं और इन तोहफों में टेडी बियर बहुत खास माना जाता है . ये इतना खास है कि इस लव वीक में इसके नाम से ही एक विशेष दिन सेलिब्रेट किया जाता है . लेकिन सोचने वाली बात है कि बच्चों से लेकर लड़कियों तक को लुभाने वाला ये टेडी बियर आया कहां से? किसने ये सोचा होगा कि लोग एक खतरनाक भालू को खिलौने के रूप में इतना पसंद करेंगे? तो जान लीजिए कि इसके पीछे भी एक कहानी है, जो काफी दिलचस्प है .
तो चलिए जानते हैं इस दिलचस्प कहानी के बारे में.
अमेरिका के इस राष्ट्रपति से जुड़ी है ये कहानी
रीडर्स डायजेस्ट में इस कहानी के संबंध में पूरी रिपोर्ट प्रकाशित हुई है . इसके अनुसार, दुनिया भर में लोकप्रिय हो चुका ये टेडी बियर अमेरिका के एक राष्ट्रपति की वजह से वजूद में आया . साल 1902 में थियोडोर रूजवेल्ट अमेरिका के 26वें राष्ट्रपति चुने गए . उन्हें टेडी के नाम से भी बुलाया जाता था .
एक बार टेडी शिकार पर गए थे. आज शिकार करना अपराध है लेकिन तब इसे शौक के तौर पर देखा जाता था और ये अमीरों व ताकतवर लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय था. मिसिसिपी में शिकार के लिए गए रूजवेल्ट काफी निराश थे क्योंकि तीन दिन की कोशिश के बावजूद उनके हाथ कोई शिकार नहीं लगा था.
नहीं मिला शिकार तो भालू को पेड़ से बांध दिया
रूजवेल्ट को मायूस देख मेजबानों ने एक तरकीब भिड़ाई और एक भालू को पेड़ से बांध दिया . जिससे कि राष्ट्रपति रूजवेल्ट उस भालू का शिकार कर सकें. हालांकि, उस भालू की बेहद बुरी हालत देख रूजवेल्ट ने उसका शिकार करने से मना कर दिया.
रूजवेल्ट ने दिया भालू को मारने का हुक्म
शिकारी कुत्तों के हमले से भालू बुरी तरह घायल हो चुका था और उसके बचने की कम ही उम्मीद थी . रिपोर्ट के अनुसारम भालू की इतनी बुरी स्थिति देखते हुए रूजवेल्ट ने उसका शिकार करने से मना कर दिया लेकिन अपनी टीम के एक साथी से उन्होंने उसे चाकू मार कर खत्म कर देने के लिए कहा, जिससे कि उसे सभी तकलीफों से मुक्ति मिल जाए.
मीडिया ने कुछ और ही कहानी गढ़ दी
रीडर्स डायजेस्ट की रिपोर्ट में बताया गया कि इस घटना के बाद उस समय के तमाम मीडिया हाउस ने अपने राष्ट्रपति के प्रति अपनी वफादारी दिखाते हुए लोगों से ये छुपा लिया कि भालू को मारने के आदेश रूजवेल्ट ने ही दिए थे . इसके बदले दुनिया को ये बताया गया कि कैसे रूजवेल्ट ने पेड़ से बंधे भालू का शिकार करने से इनकार किया.
हर तरफ रूजवेल्ट की वाहवाही होने लगी . इस घटना पर वाशिंगटन पोस्ट में रूजवेल्ट का कार्टून भी छपा . जिसे क्लिफोर्ड बेरीमैन नामक एक पॉलिटिकल कार्टूनिस्ट ने बनाया था . उसने इस कार्टून में रूजवेल्ट को शिकार करने वाले गियर पहने दिखाया गया. कार्टून में रूजवेल्ट पेड़ से बंधे भालू की ओर पीठ करके खड़े थे. इस कार्टून ने रूजवेल्ट को लोगों की नजरों में बहुत दयालु दिखाया.
फिर हुआ टेडी बियर का जन्म
यहां से शुरू हुआ उस भालू का सफर जो दुनिया भर में मशहूर हो गया . इस कार्टून ने न्यूयॉर्क के एक दूकानदार मॉरिस मिकटॉम की पत्नी रोज़ को बहुत प्रेरित किया और उन्होंने इसे देख एक स्टफ्ट भालू बना दिया . इस भालू को रोज़ ने रूजवेल्ट को डेडिकेट किया. जैसे कि हम पहले ही बता चुके हैँ कि रूजवेल्ट का निक नेम टेडी था, इसीलिए इसका नाम टेडी बियर रखा गया. स्टफ्ट भालू को टेडी नाम देने के लिए मॉरिस मिकटॉम ने राष्ट्रपति रूजवेल्ट से परमिशन मांगी. उनकी हां के बाद ही इसका नाम टेडी बियर पड़ा.