ऊना : सर्पदंश से 12 वर्षीय बालक व 60 वर्षीय वृद्ध की मौत

 जनपद में सर्पदंश से मौत के मामले बढ़ते जा रहे है। ताजा घटनाक्रम में दो अलग-अलग मामलों में 12 वर्षीय बालक व 60 वर्षीय वृद्ध की सर्पदंश से मौत हो गई है।

पहले मामले में थाना अंब के तहत स्थोतर में 12 वर्षीय बालक की सांप के काटने से मौत हो गई। मृतक की पहचान हरप्रीत सिंह पुत्र दलविंद्र सिंह निवासी स्थोत्तर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक हरप्रीत सिंह निवासी स्थोत्तर शनिवार रात्रि को रोजाना की तरह घर में सोया हुआ था। रविवार तडक़े हरप्रीत सिंह को सांप ने काट लिया, जिसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। डीएसपी अंब वसूधा सूद ने बताया कि पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं दूसरे मामले में थाना बंगाणा के तहत झिकला टांडा में 60 वर्षीय वृद्ध की सांप के काटने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान देवराज पुत्र नानक चंद निवासी झिकला टांडा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक देवराज निवासी झिकला टांडा शनिवार रात्रि घर पर था। इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया। तबीयत बिगड़ते देख परिजन देवराज को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर पहुंचे, जहां पर उपचार के दौरान देवराज की मौत हो गई। डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने शव का रविवार को क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।