हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग के भंग होने के बाद अभी तक पेंडिंग भर्तियों के रिजल्ट घोषित न होने से नाराज अभ्यर्थी वीरवार को शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए है। पोस्ट कोड 962 और अन्य पोस्ट कोड के अभ्यर्थियों ने सरकार को पंद्रह दिन के अंदर पेंडिंग रिजल्ट घोषित करने की मांग की है।
पोस्टकोड 962 के अभ्यर्थियों का कहना है कि हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग के भंग होने के सात महीने के बाद भी पेंडिंग रिजल्ट घोषित नहीं किए हैं। इस पोस्ट कोड में धांधली होने के शक के आधार पर केवल एक ढाबे मालिक पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसके बाद यह जांच कहां पहुंची है इसका कोई पता नहीं लग पाया है। सरकार जानबूझकर भर्तियों को मुकदमेबाजी में फंसा रही है ताकि ज्यादा लोगों को भर्ती न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि इस धरने में अन्य सात पोस्ट कोड के अभ्यर्थी भी शामिल होंगे। रिजल्ट न आने से उनका भविष्य अधर में लटक गया है। सरकार चाहे तो अभ्यर्थियों को प्रोविजनल नियुक्ति दे सकती है, लेकिन जानबूझकर भर्तियों को लटकाने में लगी है।