जिला सोलन के उचित मूल्य की दुकानों मैं उपभोक्ताओं को लंबे समय से सब्सिडी रेट पर मिलने वाली दालें नहीं मिल रही है इस बारे में खाद्य आपूर्ति विभाग जिला नियंत्रक सोलन से बात की तो उनका कहना है कि उचित मूल्य की दुकान में सब्सिडी रेट पर आटा चावल के साथ उपभोक्ताओं को दाल चीनी तेल भी सब्सिडी रेट पर मिलता है परंतु लंबे समय से विभाग के पास दाल की सप्लाई नहीं पहुंच पा रही है खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा सप्लाई आर्डर तो सरकार को भेज दिया गया है परंतु अभी तक सप्लाई नहीं पहुंच पाई
नरेंद्र धीमान का कहना है की उचित मूल्य की दुकानों पर दाले भारत सरकार के उपक्रम एन सी सी एफ के तहत एलॉट होती है परंतु उनके उपक्रम में कोई दिक्कत आने की वजह से पिछले दो-तीन महीनों से दालों की सप्लाई नहीं मिल पा रही है साथ ही विभाग को जिस गोडाउन से चीनी लाने के आदेश दिए गए थे उसमें भी पानी भरने की वजह से अभी उपभोक्ताओं को चीनी की सप्लाई भी नहीं मिल पाएगी
नरेंद्र धीमान का कहना है कि विभाग से इस बारे में बातचीत चली है और जल्द कि सभी डिपो में यह सभी चीजें उपलब्ध करवा दी जाएंगी।