सोलन की बेटी प्रिया थापा ने राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता मैं शानदार प्रदर्शन किया और हिमाचल के लिए गोल्ड मेडल जीत कर प्रदेश का नाम रौशन किया। प्रिया ने राजस्थान ,तेलंगाना और कर्नाटक के खिलाड़ियों को हराया और इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजय हासिल की। यह प्रतियोगिता सोलन में आयोजित की गई थी जिसमें देश भर के 950 खिलाड़ियों में भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के चलते प्रिया थापा को आर्मीनिया में होने जा रही यूरेशिया कूडो कप प्रतियोगिता के लिए चयनित कर लिया गया है। इस खबर से सारे सोलन में खुशी की लहर देखी जा रही है। .आपको बता दें कि प्रिया निजी स्कूलों में पीटी टीचर है।
खिलाडी प्रिया थापा ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है और अब उनका चुनाव आर्मीनिया में होने जा रही यूरेशिया कूडो कप प्रतियोगिता के लिए हुआ है उन्होंने कहा इस प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के लिए वह काफी उत्साहित हैं और दोगुनी ताकत से मेहनत करनी आरम्भ कर दी है। राष्ट्रीय स्तर की तरह वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गोल्ड मेडल हासिल करने का पूरा प्रयास करेगी। प्रिया ने कहा कि उनके गुरु अजय जसवाल के मार्गदर्शन से वह अपने उद्देश्यों को पाने में निरंतर सफल हो रही हैं।