अश्विन का जादू, रोहित-यशस्वी का तूफान, डोमिनिका टेस्ट के पहले दिन की 5 खास बातें

West Indies vs India: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पहले ही दिन दबदबा बना लिया है। अश्विन तो घातक बॉलिंग की तो वेस्टइंडीज टीम ने पुरानी गलती फिर दोहराई।

ashwin 5 wickets west indies batters throw wickets wi vs ind dominica test day-1
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज ने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जब कोई टीम बल्लेबाजी चुनती है तो बड़ा स्कोर बनाने की ओर देखती है। लेकिन टीम की पारी 150 रनों पर सिमट गई। भारत ने जवाब में 80 रन बना लिए हैं। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज क्रीज पर टिके हैं। ऐसे में साफ है कि टीम इंडिया ने पहले ही दिन मैच पर पकड़ बना ली है। चलिए हम आपको बताते हैं कि मैच के पहले दिन क्या खास बातें रहीं।

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने फेंके विकेट

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने फेंके विकेट

टेस्ट में वेस्टइंडीज की आलोचना इसलिए की जाती है कि उनके बल्लेबाज पिच पर लंबा टिकने की कोशिश नहीं करते। वह बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में अपना विकेट फेंक देते हैं। इसकी वजह से टीम को सफलता नहीं मिल रही। इस मैच में भी वैसा ही हुआ। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट के साथ ही कई बल्लेबाज ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में अपने विकेट फेंक दिए।

डेब्यू कर रहे एलिक एथनाज ने जीता दिल

डेब्यू कर रहे एलिक एथनाज ने जीता दिल

वेस्टइंडीज के लिए डोमिनिका टेस्ट के पहले दिन कुछ अच्छा रहा तो है वह एलिक एथनाज की बैटिंग। एथनाज का यह डेब्यू टेस्ट है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सूझबूझ से बैटिंग की। उन्होंने भारत के हर गेंदबाज का डटकर सामना किया। 99 गेंदों पर उनके बल्ले से 47 रनों की पारी निकली। वह बेस्ट के सबसे बड़े स्कोरर रहे।

पहले ही दिन स्पिनर का चला जादू

पहले ही दिन स्पिनर का चला जादू

एशिया से बाहर टेस्ट मैच के पहले दिन स्पिनर्स का दबदबा काफी कम देखने को मिलता है। लेकिन डोमिनिका में भारत के स्पिनर ने 8 विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन ने 5 बल्लेबाजों का शिकार किया तो रविंद्र जडेजा भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

क्रीज पर सहज दिखे यशस्वी जायसवाल

क्रीज पर सहज दिखे यशस्वी जायसवाल

भारत के लिए यशस्वी जायसवाल इस मुकाबले में डेब्यू कर रहे हैं। वह क्रीज का काफी सहज दिखे। यशस्वी ने चौके से अपना खाता खोला। इसके बाद कोई भी गेंदबाज उन्हें परेशान करता नहीं दिखा। उन्होंने स्वीप, कट, ड्राइव के साथ ही रिवर्स शॉट भी खेले। अभी वह 40 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं।

सामान्य रही वेस्टइंडीज की गेंदबाजी

सामान्य रही वेस्टइंडीज की गेंदबाजी

वेस्टइंडीज की गेंदबाजी में काफी अनुभव है। केमार रोच करीब 15 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। जेसन होल्डर के पास भी काफी अनुभव है। लेकिन इसके बाद भी वेस्टइंडीज के गेंदबाज कोई कमाल नहीं कर पाए। भारतीय ओपनर ने आसानी से उनके खिलाफ रन बनाए।