अयोध्या से आया पूजित अक्षत कलश पहुंचा पंडोह, लोगों ने किया भव्य स्वागत

प्रभु श्री राम जी जन्मभूमि अयोध्या से पंडितों द्वारा पूजित अक्षत कलश पंडोह पहुंच गया है। पंडोह पहुंचने पर इस अक्षत कलश का लोगों ने जोरदार और भव्य स्वागत किया। अक्षत कलश के स्वागत में देवी-देवताओं के पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुनों और जय श्री राम के उद्घोष से पूरा पंडोह बाजार गुंजायमान हो उठा। लोगों ने इस उपलक्ष पर पूरे पंडोह बाजार में एक भव्य शोभायात्रा निकाली और भगवान राम के भजन गाकर उनकी महिमा का गुणगान किया।

इसके उपरांत इस कलश को विधिवत पूजन के बाद पंडोह में स्थित हनुमान जी के मंदिर में स्थापित कर दिया गया है। कलश यात्रा के जिला संयोजक हेमंत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अक्षत कलश अयोध्या से भेजा गया है। 1 से 15 जनवरी तक हर घर में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया जाएगा।

लोगों से निवेदन किया जाएगा कि 22 जनवरी को जिस दिन प्रभु श्री राम मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान होंगे उस दिन अपने घरों और नजदीकी मंदिरों को भव्य रूप से सजाएं। यह उत्सव वैसा ही होना चाहिए जैसा हम दीपावली या फिर अन्य त्यौहार मनाते हैं। इस मौके पर पंडोह के कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।