अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ टी-20 सिरीज़ के लिए टीम का एलान आज
अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ अगले हफ़्ते शुरू होने वाली तीन टी-20 मैचों की सिरीज़ के लिए भारतीय टीम का एलान आज किया जाएगा.
टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सिरीज़ में खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर अभी संशय है.
इस सिरीज़ में तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है. चोट लगने के कारण हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी के भी खेलने की संभावना कम है.
ऐसे में टीम की कमान कौन संभालेगा, यह देखना दिलचस्प होगा. क्या सूर्यकुमार यादव को एक बार फिर कप्तान बनाया जा सकता है.
अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली भारतीय पुरुष टीम की चयन समिति को शुक्रवार को ही टीम का चयन करना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अब उम्मीद है कि शनिवार को टीम का एलान किया जाएगा.
एक जून से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप के पहले भारत की ये आख़िरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय सिरीज़ होगी. भारत ने दक्षिण अफ्रीका में खेली गई सिरीज़ को 1-1 से बराबर रखा था. उसके पहले, भारत में आस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हुई सिरीज़ टीम ने 4-1 से जीती थी.
भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच पहला टी-20 मैच 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा. दूसरा टी-20 मैच इंदौर में 14 जनवरी और तीसरा मैच बेंगलुरू में 17 जनवरी को खेला जाएगा.