अतिक्रमण मुक्त बनाने की मुकीम में व्यापारी भी करेंगे प्रशासन का सहयोग,पहले अतिक्रमण फैलाने वालों का पता तो  लगाए प्रशासन:जेठी

व्यापार मंडल सोलन के प्रधान कुशल जेठी ने आज ओल्ड पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि शहर में कुछ दिन तक मुहिम चलाने से अतिक्रमण खत्म नहीं होगा प्रशासन को चाहिए कि वह पहले देखें कौन अतिक्रमण कर रहा है उसका चालान करें उसके बाद अतिक्रमण मुक्त शहर बन पाएगा व्यापार मंडल भी प्रशासन का सहयोग कर रहा है परंतु बीते दिन जो उन्होंने कार्यवाही जेसीबी को लेकर की थी उस से लोगों में दहशत का माहोल बन चुका था जिसको लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने डीसी सोलन के साथ एक बैठक की उसमें यह निर्णय लिया गया कि व्यापारियों को 20 दिन का नोटिस दिया जाएगा उसके बाद प्रशासन कोई कार्यवाही अमल में लायेगा। इसके लिए पूरा व्यापार मंडल जिलाधीश सोलन का आभार भी व्यक्त कर रहा है।

व्यापार मंडल के प्रधान कुशल जेठी कहना है कि व्यापार मंडल भी अब प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहा है परंतु प्रशासन को चाहिए कि वह पहले शहर में यह देख की कौन अतिक्रमण कर रहा है कुछ गिने-चुने व्यापारी ही अपना सामान दुकान से बाहर लगा रहे हैं प्रशासन ने यह अच्छी मुहिम चलाई है इसके साथ ही प्रशासन जल्द से जल्द पैदल चलने वाले रास्ते के लिए भी बजट का प्रावधान करें

जेठी कहना है कि अगर किसी व्यक्ति को लगता है कि मेरे साथ जाती हो रही है तो वहां जिलाधीश सोलन से मिल सकता है या फिर कोर्ट से भी स्टे आर्डर ले सकता है व्यापारी प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे और सभी के सहयोग से ही शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाया जा सकता है