सोलन शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की कवायद जहां बीते दिनों में बंद हो गई थी परंतु बीते कल से एसडीएम की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम टैंक रोड पर अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्यवाही अमल में लाती नजर आई,और आज भी प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्यवाही अमल में लाई
जानकारी देते हुए एसडीएम सोलन पूनम बंसल ने बताया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मुहिम अभी जारी रहेगी और आज टैंक रोड पर अवैध कब्जों को हटाया गया, अभी हमारी टीम डमरोग तक जाकर अतिक्रमण हटाएगी और उसके बाद शहर में जहां पहले अतिक्रमण हटाया गया था वहां भी प्रशासनिक अधिकारियों की टीम जाएगी और देखेगी की कहीं फिर से शहर में अतिक्रमण तो नहीं हो रहा है इस समय जहां यह मुहिम चली हुई है उन सभी व्यापारियों को 15 दिन पहले नोटिस दे दिया गया था जो व्यापारी खुद अपना अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं उन पर कार्यवाही की जा रही है इसके साथ ही प्रशासन यह भी देख रहा है कि कहीं जिन जगहों से अतिक्रमण हटाया गया था वहां फिर से वैसे ही हालत तो नहीं बन रहे
उनका कहना है कि प्रशासन समय-समय पर इस तरह की ड्राइव चलता रहता है ताकि शहर में जहां सड़के तंग हो चुकी है उन्हें फिर से खोला जा सके ताकि पैदल चलने वाले राहगीरों को असुविधाओं का सामना न करना पड़े।