समूचे प्रदेश के साथ साथ जिला सोलन के पीएम श्री विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना जल्द की जाएगी। यह जानकारी जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक डॉक्टर राजेंद्र वर्मा नई मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि सोलन जिला के विद्यार्थियों को उत्तम लैब उपलब्ध करवाना विभाग का लक्ष्य रहेगा। यह लैब सभी मॉडर्न सुविधाओं से लैस होगी। जिसमें विद्यार्थियों को शिक्षा क्षेत्र में सफलता की नहीं ऊंचाइयों को छूने में मदद मिलेगी। इन लैबों में वह सुविधाएं रहेंगे जो अभी तक निजी स्कूल के विद्यार्थियों को भी नहीं मिल रही है।
अधिक जानकारी देते हुए उपनिदेशक डॉक्टर राजेंद्र वर्मा ने बताया कि अटल टिंकरिंग प्रयोगशाला की स्थापना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को ऐसा कौशल प्रदान करना है ताकि उनमें प्रौद्योगिकी का ज्ञान हासिल हो सके। वह वैज्ञानिक और इंजीनियन बन सकें। उन्होंने बताया कि सोलन जिला के 14 स्कूलों में यह अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की जाएगी। इन लैब्स में वह रोबॉट जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी हासिल कर सकेंगे। सभी आधुनिक सुविधाओं से सम्पन्न यह लैब जल्द ही विद्यार्थियों को समर्पित कर दी जाएगी।