हिमाचल प्रदेश विधान सभा में कल से शुरू होगा जीरो हॉर्स, प्रश्नकाल के बाद जनहित के मुद्दों पर आधे घंटे का होगा जीरो हॉर्स

Zero horse will start from tomorrow in Himachal Pradesh Vidhan Sabha, after the question hour, there will be a half-hour Zero Horse on issues of public interest

लोकसभा की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश विधान सभा में कल से आधे घंटे का शुन्यकाल (जीरो हॉर्स) शुरू होगा।विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सदन में कहा कि जिन जनहित के मुद्दों को सदन में नियमों के तहत समय नहीं मिल पाता है उसको विधायक प्रश्नकाल के बाद आधे घंटे के शुन्यकाल में उठा सकते हैं लेकिन विषय जनहित का होना चाहिए अगर विषय अलग हुआ तो उसे स्वीकार नहीं किया जायेगा।

कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल विधान सभा में कल से यह शुन्यकाल की व्यवस्था शुरू करने का निर्णय लिया गया है हालांकि अभी इसमें राजनितिक दलों का मत आना बाकी है और कल सदन में इसको लेकर जो भी मत आएगा उसको सुनने के बाद इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा।