पन्द्रह अगस्त की तैयारियां जोर शोर से ठोडो मैदान में चल रही है। कडकती धूप हो या बारिश का मौसम सभी कडी मेहनत कर रहे है और खूब पसीना भी बहा रहे है। सभी गौरवान्वित है और स्वतंत्रता दिवस की परेड को लेकर सभी बेहद उत्साहित है। स्कूल ,कॉलेज, एनएसएस , होमगार्ड और पुलिस के कर्मी इस लिए पसीना बहा रहे है ताकि उनका प्रदर्शन बेहतर हो। इस प्रदर्शन के बाद जब यहाँ आए विद्यार्थियों को रिफ्रेशमेंट दी गई तो उन्हें बेहद हताशा हाथ लगी क्योंकि केवल उन्हें ही रिफ्रेशमेंट दी गई लेकिन जो उनके साथ पुलिस और होमगार्ड के जवान पसीना बहा रहे थे उन्हें रिफ्रेशमेंट नहीं दी गई।
ठोड़ो मैदान में तैयारी करने आए विद्यार्थियों ने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि अगर उन्हें रिफ्रेशमेंट दी जा रही है तो जो उनके साथ बराबर की मेहनत कर रहे है उन्हें भी रिफ्रेशमेंट दी जानी चाहिए। या किसी को भी नहीं देनी चाहिए। किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस के जवान तो हथियार उठा कर परेड कर रहे है तो वह अधिक मेहनत कर रहे है। लेकिन उन्हें रिफ्रेशमेंट नहीं मिल रही है। वह भी आम इंसान है।