आधुनिक हिमाचल के निर्माता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की पुण्यतिथि पर युवा कांग्रेस सोलन ने उन्हें याद किया। और श्रद्धांजलि के रूप में एक नशा विरोधी रैली का आयोजन किया। इस रैली में सोलन शहर के युवाओं को नशे से दूर रहने का आवाहन किया इस रैली में भारी संख्या में युवाओं ने भाग लेकर अपने हरदिल अजीज स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि दी और उनके दिखाए रास्ते पर चलने की शपथ भी ली। यह जानकारी युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित ठाकुर ने मीडिया को दी।
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित ठाकुर ने इस मौके पर बताया की स्वर्गीय वीरभद्र सिंह यह चाहते थे कि हिमाचल के युवा नशे से कोसों दूर रहे । वह हमेशा युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित भी करते रहे। उनकी इस मुहिम को जिंदा रखने के लिए जहां युवा कांग्रेस नशे से दूर रहती है वहीं दूसरी ओर वह प्रदेश के युवाओं को भी नशे से दूर रहने का संदेश दे रही है इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए आज युवा कांग्रेस सोलन द्वारा नशा विरोधी रैली का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में युवाओं ने भाग लेकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी और नशे से दूर रहने का प्रण भी लिया