मोबाइल गेम्स में व्यस्त युवाओं का नहीं हो पा रहा शारीरिक विकास : कर्नल संजय शांडिलसोलन के उत्कृष्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओझघाट में जूनियर वर्ग के टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कर्नल संजय शांडिल एनसीसी गर्ल यूनिट सोलन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। तीन दिवस तक चले इस खंड स्तरीय टूर्नामेंट का आज समापन हुआ। इस टूर्नामेंट में कबड्डी , बैडमिंटन , खो खो , वॉलीबॉल , बास्केटबॉल के साथ साथ अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। समापन समारोह में खिलाड़ियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। वहीँ कर्नल शांडिल ने प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार भी वितरित किए।
वहीँ इस मौके पर कर्नल संजय शांडिल ने कहा कि आज के समय में बच्चे केवल मोबाइल गेम्स में व्यस्त है। वह मैदानों तक नहीं पहुंच पाते। जिसकी वजह से उनका शारीरिक विकास नहीं हो पा रहा है। कुछ बच्चे अपने पथ से भटक कर नशे के ग्रस्त हो रहे है। इस लिए युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देने के लिए इस तरह के आयोजन बेहद आवश्यक और महत्वपूर्ण है। . उन्हें बेहद ख़ुशी है कि 23 स्कूलों के 270 खिलाड़ियों ने खंड स्तर के इस टूर्नामेंट में भाग लिया। इस तरह के आयोजन समय समय पर आयोजित होते रहने चाहिए।