जंगल में लगी आग को काबू करने में युवाओं व स्थानीय लोगों ने दिखाई हिम्मत

Youth and local people showed courage in controlling the forest fire

हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा में कई जगहों पर जंगलों में आजकल आग लग रही है जिससे भारी नुक्सान हो रहा। बीती रात इसी तरह जिला कांगड़ा ज्वाली उपमंडल मंडल के तहत ऐतिहासिक मनसा माता मंदिर लाहड़ू के साथ लगते 15 किलो मीटर के जंगल एरिया में बीती रात के समय आग लग गई थी। जिससे भारी मात्रा में वन संपदा व बेजुबान पक्षियों का भी नुकसान हुआ।

मनसा माता मंदिर के पुजारी सहदेव जरियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जंगल में पिछले इलाके में शनिवार को दिन से आग लगी हुई थी लेकिन मंदिर से काफी दूर थी लेकिन शनिवार रात के समय यह आग अचानक मंदिर के पास आ गई और मंदिर के इर्द-गिर्द काफी पेड़ जल गए तथा मंदिर पर खतरा मंडराने लगा। तो स्थानीय युवक मंडल लुधियाड के युवा तथा स्थानीय युवाओं की सहायता से रात भर आग बुझाने में लगे रहे। सुबह 4 बजे आग पर काबू पाया गया तथा उन्होंने राहत की सांस ली। वता दे की आग पर काबू पाना इतना आसान नहीं तथा मंदिर के साथ लगते जंगल के बीचोंबीच पानी नहीं पहुंच सकता था इसलिए वाल्टीयो व पानी की पाइपों की मदद से उन्होंने आग पर वड़ी ही सूझवझ के साथ कावू पाया।
उन्होंने ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों से गुजारिश की है कि कुछ लोग अपने फायदे के लिए जंगलों में आग लगाते हैं लेकिन इसमें जंगल में काफी नुकसान हो जाता हैं। इस तरह का कार्य ना करें। तथा लोगों से आह्वान किया है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए ताकि लोगों को गर्मी से राहत मिल सके।