एक युवक रात के अंधेरे में मंडी शहर में ब्यास और सुकेती नदियों के संगम स्थल पर स्थित एक बड़ी सी चट्टान पर चला गया। युवक के यहां जाने के कुछ देर बाद ही दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ गया और इस कारण यह युवक रातभर इसी चट्टान पर फंसा रहा। सुबह जब स्थानीय लोगों ने इस युवक को चट्टान पर देखा तो इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस के जवान मुनीश सैनी को मिली और उन्होंने अपनी पुलिस QRT टीम के साथ मौके पर पहुंच कर युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। युवक का नाम अमन पुत्र परमजीत है जोकि मूलतः चंडीगढ़ का रहने वाला है। युवक ने बताया कि वह अपने किसी दोस्त के पास यहां पर कामकाज के सिलसिले में पिछले कुछ समय से रह रहा है। सीटी पुलिस चौकी मंडी प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि युवक कहां का रहने वाला है और नदी किनारे क्यों गया इसकी जांच की जा रही है लेकिन यह युवक चंडीगढ़ के रहने वाला बताया जा रहा है इस पर भी जांच जारी है और उसके बाद परिजनों को सूचित कर दिया जाएगा। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार यह युवक ऐसे ही रातभर शहर में घुमता रहता था और जहां ठीक लगे रात को रूक जाता था।