गिरिपार के “महल क्षेत्र” के युवा कलाकारों को मिलेगा मंच, दिखेगी संस्कृति की झलक

 सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र के युवाओं में हुनर की कोई कमी नहीं है। यह बात यहां के युवा कई बार साबित कर चुके हैं। लेकिन कुछ युवा ऐसे हैं जिनमें प्रतिभा होने के बावजूद भी उन्हें मंच नहीं मिल पाता। ऐसे ही युवाओं के लिए महल कला मंच द्वारा एक शानदार पहल की जा रही है। इसमें उन सभी छोटे से छोटे कलाकारों को एक मंच प्रदान किया जाएगा, जिनकी प्रतिभा अभी भी लोगों के सामने नहीं आ पाई है।

कार्यक्रम का आयोजन हरिपुरधार के युवा रणदीप गूंजटा द्वारा करवाया जा रहा है। रणदीप ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में हुनर की कोई कमी नहीं है। लेकिन उन्हें मंच नहीं मिल पाता। इस मंच का मकसद ऐसे ही हुनरबाज व कलाकारों को आगे लाना है। उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को इस शानदार कार्यक्रम का आयोजन गत्ताधार में किया जाएगा। महल क्षेत्र के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जहां सभी कलाकारों को एक ही मंच पर देखा जाएगा। उन्होंने बताया कि आठ पंचायत के हुनरबाज इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की विशेष नाटी के साथ-साथ गिरिपार क्षेत्र के संस्कृति की एक शानदार झलक देखने को मिलेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ बलबीर शर्मा शिरकत करेंगे। वही समाजसेवी जगदीश ठाकुर इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर भाग लेंगे।

आयोजन कमेटी के सदस्य रणदीप गूंजटा, जेपी शर्मा व जगत शर्मा ने लोगों से आग्रह किया है कि वह इस कार्यक्रम में बढ़- चढ़कर भाग ले। क्षेत्र की संस्कृति को जीवित रखने व युवा कलाकारों के हुनर को निखारने की यह एक प्रशंसनीय पहल है।