WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया में छाया विराट कोहली का खौफ, नहीं किया आउट तो कंगारुओं के मुंह से छीन लेंगे जीत!

WTC Final IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच से आज कोई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 अपने नाम कर लेगा। हालांकि कई हद तक मैच में कंगारू ही आगे हैं। लेकिन जब तक विराट कोहली पिच पर मौजूद हैं तब तक सब कुछ संभव है।

लंदन: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल एक रोमांचक मोड़ पर आकर खड़ा हो गया है। मैच के आखिरी दिन रोहित सेना को जीत के लिए 280 रन की जरूरत है। जबकि ऑस्ट्रेलिया को यह मैच अपने नाम करने के लिए सिर्फ 7 विकेट की दरकार है। मैच में ऑस्ट्रेलिया इस वक्त टीम इंडिया से आगे है। लेकिन जब तक भारतीय क्रिकेट टीम की रन मशीन विराट कोहली पिच पर हैं मैच में कुछ भी संभव है। कहीं ना कहीं विराट का खौफ ऑस्ट्रेलिया को भी सता रहा होगा।
ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा हैं विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बीच इस वक्त खड़े हुए हैं। टीम इंडिया को यहां से जीतने के लिए करिश्माई बल्लेबाजी करके दिखानी होगी। जोकि विराट कोहली के रहते संभव हो सकता है। इस बात से कंगारू भी वाकिफ हैं। विराट इस वक्त 7 चौकों की मदद से नाबाद 44 रन पर खेल रहे हैं।

WTC 2023 Final: India के साथ पहली बार नहीं हुआ ऐसा, क्या होने वाला है नए युग की शुरुआत?

वह पहली पारी में तो जल्दी आउट हो गए थे। लेकिन दूसरी पारी में कोहली अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। वह टीम इंडिया के लिए मैच के आखिरी और पांचवें दिन एक महत्वपूर्ण पारी खेल सकते हैं। जहां से मैच का रुख पूरी तरह से पलट सकता है। संभव है कि यही बात सोच कर ऑस्ट्रेलिया टीम अभी खौफ खा रही होगी।

चौथी पारी में ऐसे हैं विराट कोहली के आंकड़े?

विराट कोहली ने टेस्ट मैच की चौथी पारी में अब तक कुल 27 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 49 की गजब की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1033 रन बनाए हैं। चौथी पारी में विराट के बल्ले से 2 शतक और 7 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। 2014 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एडिलेड में भी विराट ने अविश्वसनीय पारी खेली थी। उन्होंने शानदार शतक (141) जमाया था। टीम इंडिया वो मैच सिर्फ 48 रन से हारी थी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए कोहली को आउट करना जरूरी

टीम इंडिया के लिए इस वक्त पिच पर विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे मौजूद हैं। रहाणे ने पहली पारी में शानदार 89 रन की पारी खेली थी और भारतीय टीम को जल्दी ऑल आउट होने से बचाया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया पांचवें दिन की सुबह सबसे पहले इन दोनों बल्लेबाजों से छुटकारा पाने को देखेगी। क्योंकि अगर आखिरी दिन कोहली और रहाणे एक साथ पिच पर सेट हो गए तो वह इस मैच को ऑस्ट्रेलिया से काफी दूर ले जाएंगे। जोकि पूरे मैच में डोमिनेट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया बिल्कुल नहीं चाहेगा। बहरहाल, कोहली के साथ-साथ रहाणे को आउट करना भी ऑस्ट्रेलिया के लिए कई ज्यादा जरूरी होगा।