WTC 2023-25: फिर इंग्लैंड में फाइनल, भारत के लिए बड़ा खतरा ऑस्ट्रेलिया, WTC का ऐसा समीकरण

India WTC 2023-25 Schedule: भारतीय टीम को पिछले दो WTC सीजन के खिताबी मुकाबले में हार मिली है। उसकी सबसे बड़ी वजह फाइनल इंग्लैंड की विषम परिस्थितियों में होना रहा है। नए शेड्यूल के अनुसार, एक बार फिर फाइनल इंग्लैंड में होगा और भारत के रास्ते में सबसे बड़ा खतरा ऑस्ट्रेलिया हो सकता है।

WTC 2023-25 India schedule
भारत का WTC शेड्यूल।लंदन: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप-2023 का खिताबी मुकाबला हारते ही भारत का विश्व विजेता बनने का सपना चूर-चूर हो गया। पहले न्यूजीलैंड और अब ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही 2023-25 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का शेड्यूल भी जारी हो गया है। भारतीय टीम 9 टीमों के WTC टूर्नामेंट में 3 सीरीज घर और 3 सीरीज घर के बाहर खेलेगी। हालांकि, यहां एक और बात भारत के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला इंग्लैंड (लॉर्ड्स) में ही होगा।
भारतीय क्रिकेट टीम डब्ल्यूटीसी चक्र की शुरुआत जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे से करेगी। भारतीय टीम को अगले दो साल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भी खेलनी हैं। भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट डोमिनिका (12 से 16 जुलाई) और त्रिनिदाद (20 से 24 जुलाई) में खेलेगी। भारत पिछले दो चक्र में डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचा, लेकिन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार गया।

WTC 2023-25 का पूरा शेड्यूल

टीम vs (होम) vs (होम) vs (होम) vs (अवे) vs (अवे) vs (अवे)
ऑस्ट्रेलिया भारत-5 वेस्टइंडीज-2 पाकिस्तान-2 न्यूजीलैंड-2 इंग्लैंड-5 श्रीलंका-2
बांग्लादेश न्यूजीलैंड-2 साउथ अफ्रीका-2 श्रीलंका-2 भारत-2 वेस्टइंडीज-2 पाकिस्तान-2
इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया-5 वेस्टइंडीज-3 श्रीलंका-2 न्यूजीलैंड-3 भारत-5 पाकिस्तान-3
भारत न्यूजीलैंड-3 इंग्लैंड-5 बांग्लादेश-2 ऑस्ट्रेलिया-5 वेस्टइंडीज-2 साउथ अफ्रीका-2
न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया-2 इंग्लैंड-3 साउथ अफ्रीका-2 भारत-3 बांग्लादेश-2 श्रीलंका-2
पाकिस्तान इंग्लैंड-3 वेस्टइंडीज-2 बांग्लादेश-2 ऑस्ट्रेलिया-2 साउथ अफ्रीका-2 श्रीलंका-2
साउथ अफ्रीका भारत-2 पाकिस्तान-2 श्रीलंका-2 न्यूजीलैंड-2 वेस्टइंडीज-2 बांग्लादेश-2
श्रीलंका न्यूजीलैंड-2 ऑस्ट्रेलिया-2 पाकिस्तान-2 इंग्लैंड-2 साउथ अफ्रीका-2 बांग्लादेश-2
वेस्टइंडीज भारत-2 श्रीलंका-2 बांग्लादेश-2 ऑस्ट्रेलिया-2 इंग्लैंड-3 पाकिस्तान-2

इसलिए भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा ऑस्ट्रेलिया

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। हालांकि, पिछले दो मौके पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में 2-1 से हराया है, लेकिन इस बार भी ऐसा हो ऐसा कह नहीं सकते। अगर यहां भारत हार मिलती है तो थोड़ी मुश्किल होगी, क्योंकि भारत को साउथ अफ्रीका में भी दो मैचों की सीरीज खेलनी है। साउथ अफ्रीका में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। अब तक उसने कोई सीरीज नहीं जीती है।

भारतीय टीम का शेड्यूल

मेजबान vs समय और मैच की संख्या
वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज जुलाई-अगस्त 2023 (2 टेस्ट)
साउथ अफ्रीका साउथ अफ्रीका दिसंबर 2023-जनवरी 2024 (2 टेस्ट)
भारत इंग्लैंड जनवरी-फरवरी 2024 (5 टेस्ट)
भारत बांग्लादेश सितंबर-अक्टूबर 2024 (2 टेस्ट)
भारत न्यूजीलैंड अक्टूबर-नवंबर 2024 (3 टेस्ट)
ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया नवंबर 2024-जनवरी 2025 (5 टेस्ट)

एशेज सीरीज से शुरुआत

अगला चक्र इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के साथ शुरू होगा जिसमें शुक्रवार को पहला टेस्ट खेला जाएगा। वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम दिसंबर 2023 से जनवरी 2024 के बीच साउथ अफ्रीका से खेलेगी। इसके बाद जनवरी फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की मेजबानी करेगा। फिर बांग्लादेश से सितंबर अक्टूबर 2024 में अपनी सरजमीं पर खेलना है। इसके बाद न्यूजीलैंड टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आएगी। भारतीय टीम नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट की बॉर्डर-गावसकर सीरीज खेलेगी जिसके साथ ही भारत का डब्ल्यूटीसी चक्र खत्म होगा।

ऐसा होगा भारत का इंग्लैंड दौरा लॉर्ड्स, द ओवल, हेडिंग्ले करेंगे मेजबानी

क्रिकेट का मक्का कहा जाने वाला लॉर्ड्स, प्रतिष्ठित द ओवल, तेज गेंदबाजी के अनुकूल हेडिंग्ले उन पांच स्थलों में शामिल हैं जहां भारतीय क्रिकेट टीम 2025 दौरे पर टेस्ट मैच खेलेगी। इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार को यह घोषणा की। ईसीबी ने 2025-2031 के बीच सात साल के चक्र के लिए अपनी पुरुष और महिला टीम के घरेलू कैलेंडर की घोषणा की। आईसीसी के भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के अनुसार भारत जून 2025 में पांच टेस्ट के लिए इंग्लैंड का दौरा करने के लिए तैयार है और ईसीबी ने कहा कि पटौदी ट्रोफी के लिए ये मुकाबले लॉर्ड्स, द ओवल (दोनों लंदन में), एजबेस्टन (बर्मिंघम), हेडिंग्ले (लीड्स) और ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) में खेले जाएंगे।

इसलिए भारत के लिए इंग्लैंड में होगी मुश्किल
वर्ष 2029 की सीरीज में हेडिंग्ले की जगह साउथैम्पटन का रोज बाउल लेगा जबकि बाकी चार स्थल लॉर्ड्स, द ओवल, एजबेस्टन और ओल्ड ट्रैफर्ड ही रहेंगे। भारत दो साल पहले साउथैम्पटन में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हार गया था। ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत एकमात्र टीम है जिसके खिलाफ इंग्लैंड स्वदेश और विदेश दोनों में पांच टेस्ट की सीरीज खेलता है। इंग्लैंड का भारत का अगला दौरा जनवरी 2024 में पांच टेस्ट मैचों के लिए होगा जो एंथोनी डी मेलो ट्रोफी के लिए खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड 2014 से एक टेस्ट सीरीज में पांच मैच खेल रहे हैं। इसका अपवाद इंग्लैंड का 2020-21 का भारत दौरा था जिसमें सीमित ओवरों की सीरीज को समायोजित करने के लिए एक टेस्ट कम कर दिया गया था।