WTC फाइनल में हार कर भी मालामाल हुई टीम इंडिया, प्राइज मनी में मिली करोड़ों की रकम

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस हार के बावजूद टीम इंडिया को करोड़ों की रकम प्राइज मनी के तौर पर मिला है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भी पैसों की बारिश हुई है

ओवल: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया को लगातार दूसरी बार फाइनल में हार मिली है। पिछली बार न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को हराया था। लगातार दो बार फाइनल में मिली हार के कारण भारतीय खेमे में काफी निराशा है। हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया को प्राइज मनी के तौर एक मोटी रकम मिली है। भारतीय टीम WTC फाइनल में उप विजेता रही। ऐसे में आईसीसी की तरफ से टीम इंडिया को 6.5 करोड़ की राशि मिली है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया पर भी चैंपियन बनने के बाद पैसों की बारिश हुई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को WTC फाइनल जीतने पर 13.2 करोड़ की रकम प्राइज मनी के तौर पर मिला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हिस्सा लेने लाले बांकी अन्य टीमों को भी आईसीसी की तरफ से मोटी रकम दी गई है। इसके अलावा टेबल में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 3.72 करोड़ रुपए मिले हैं। साउथ अफ्रीका की टीम तीसरे नंबर पर थी। इंग्लैंड चौथे स्थान पर रही और उसे 2.89 करोड़ रुपए मिले। श्रीलंका को पांचवें नंबर के लिए 1.65 करोड़ रुपए मिले हैं।

फाइनल में मिली 444 रनों का लक्ष्य

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 444 रनों का लक्ष्य दिया था। मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 469 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी उसकी पहली पारी सिर्फ 296 रनों पर सिमट गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 173 रनों की मजबूत बढ़त हासिल हुई थी।

वहीं दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर अपने दबदबे को कायम रखा। मैच में कंगारू टीम ने 8 विकेट पर 270 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को दोनों पारियों को मिलाकर कुल 443 रनों की बढ़त हासिल हुई।

ऐसे में टीम इंडिया को जीत के लिए 444 रन बनाने थे लेकिन खेल के पांचवे दिन भारत लंच ब्रेक से पहले ही 234 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।