महंगे पानी का मुद्दा नगर निगम के गले की फांस बन गया है और भाजपा को चुनावों से पहले मानो संजीवनी मिल गई। उन्होंने इस मुद्दे को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड रही है। कल इसी मुद्दे को लेकर भाजपा का रोष प्रदर्शन है। आप को बताते है यह मुद्दा क्यों सुर्खियों में आया। नगर निगम सोलन को आईपीएच निश्चित दरों पर पानी देता है और हर माह नगर निगम को बिल देता है। लेकिन अक्तूबर माह से आईपीएच चार गुणा पानी के बिल को बढा कर नगर निगम को दे रहा है। इस बात की खबर भाजपा पार्षदों को फरवरी माह में लगी। उन्होंने बैठक में पानी के बिल को लेकर हंगामा कर इस मुद्दे पर सफाई मांगी और सभी को पानी पानी कर दिया। कांग्रेस पार्षदों ने अपनी किरकरी होता देख मुख्यमंत्री के पास गुहार लगाई। कांग्रेस पार्षदों के अनुसार उन्हें बिल न बढाने का आश्वासन मिल गया है।
वहीँ भाजपा इस मुद्दे को हाथ से जाने नहीं देना चाहती , भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता ने कहा कि वह किसी आश्वासन को मानने वाले नहीं है क्योंकि कांग्रेस नेताओं ने तो सोलन वासियों को पानी फ्री देने का भी वादा किया था। उन्होंने घर घर कूडा उठाने के लिए भी कहा था लेकिन उसके बाद फ्री के बजाए वह बिल की दरें बढाने में तुले है। उन्होंने कहा कि वह जनता की जेबों को खाली नहीं होने देंगे। कांग्रेस नेता भोली भाली जनता को लूटने का प्रयास कर रहे है लेकिन उन्हें उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
लिखित में पानी के बिलों को करो कम , अन्यथा कल होगा विरोध प्रदर्शन : शैलेन्द्र गुप्ता आश्वासन से नहीं चलेगा काम , पहले भी भरोसा कर सोलन शहर वासी भुगत रहे अंजाम
![](https://startoday.in/wp-content/uploads/2025/02/Snapshot_41.png)