मिस्त्र में आर्कियोलॉजिस्ट्स को 4300 साल पुरानी ममी मिली है. अधिकारियों का कहना है कि ये सबसे पुरानी और संपूर्ण ममी हो सकती है. ममी के साथ ही खोजकर्ताओं को कुछ अन्य चीज़ें भी मिली हैं. मिस्त्र की राजधानी कायरो के दक्षिण में सक़्क़ारा नेक्रोपोलिस (Saqqara Necropolis) में ये ममी मिली है.
सोने की परतों में लिपटी है ममी
Daily Mail
DW की रिपोर्ट के अनुसार, 4300 साल पुरानी ममी Hekashepes नामक शख़्स की थी. मिस्त्र के मिन्स्ट्री ऑफ टूरिज़्म ऐंड ऐंटीक्विटीज़ मंत्री, ज़ाही हावास्स ने बताया, ‘ममी सोने की परतों में लिपटी हुई थी.’ ममी एक बड़े लाइमस्टोन सार्कोफ़ैगस (Limestone Sarcophagus) के अंदर 4300 सालों से बंद थी. मिस्त्र के पूर्वजों ने इसे ऐसे ही छोड़ा था.
DW
ज़ाही हावास्स ने बताया, ‘मैंने अंदर झांका और देखा एक विशालकाय सार्कोफ़ेगस देखा, सोने की परतों में लिपटा एक आदमी का खूबसूरत ममी.’
आर्कियोलॉजिस्ट्स को और क्या-क्या मिला?
Daily Mail
आर्कियोलॉजिस्ट्स को एक बड़े बरियल साइट में चार कब्र मिले हैं. ये ममी 2500 ईसा पूर्व से 2100 ईसा पूर्व के बीच की हैं. एक कब्र 5वें राजवंश के एक Priest Inspector, Khnumdjedef का है. ये उनास के पिरामिड कम्प्लेक्स में पाया गया है. उनास पांचवें वंश का आखिरी राजा था. ज़ाही हावास्स ने बताया, ‘इस कब्र को रोज़मर्रा की ज़िन्दगी के सीन्स से सजाया गया था.’
वहीं दूसरा बड़ा कब्र, Meri नामक शख़्स का था. Meri राजमहल में काम करता था और राजाओं के राज़ को संभाल कर रखता था.
तीसरी कब्र एक पुजारी की है और चौथी Fetek नाम के न्यायाधीश की. इनके अलावा कई मूर्तियां, ताबीज़ और संरक्षित सैर्कोफ़ेगस मिले हैं.
Daily Mail
मिस्त्र के अधिकारियों के अनुसार, इन नई खोजों से टूरिज़्म सेक्टर में नई जान आएगी. मिस्त्र की आमदानी का मुख्य स्त्रोत है. आर्थिक संकटों के इस दौर में ये नई खोज भविष्य के लिए नए रास्ते खोल सकती है. कोविड19, रूस-युक्रेन युद्ध की वजह से मिस्त्र के टूरिज़्म सेक्टर को काफ़ी नुकसान पहुंचा है.