हर साल 25 सितंबर को ‘वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे’ (World Pharmacists Day 2023) मनाया जाता है. क्या है इस दिन का इतिहास (History), ये कब शुरू हुआ था, इसका महत्व (importance) क्या है? आइए जानते हैं.
‘वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे’ क्यों मनाया जाता है?
विश्व स्वास्थ्य को बढ़ाने में फार्मासिस्टों के योगदान को सम्मानित करने के लिए हम हर साल 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2023 मनाते हैं. यह दिन खासतौर दुनियाभर के फार्मासिस्ट्स को समर्पित है और उनके काम को सम्मानित करने के लिए निर्धारित किया गया है.
क्या है ‘वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे’ का इतिहास?
इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन (FIP) काउंसिल की स्थापना के बाद ‘वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे’ शुरू हुआ. 1912 में FIP की स्थापना की गई थी, जिसके बाद साल 2009 में FIP काउंसिल ने इस दिन को मनाने का एलान किया था. यह फार्मेसी से जुड़े लोगों की उपलब्धियों का जश्न मनाने का दिन है.
‘वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे’ महत्वपूर्ण क्यों है?
विश्व फार्मासिस्ट दिवस महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह फार्मासिस्ट और अन्य फार्मेसी पेशेवरों द्वारा स्वास्थ्य सेवा और समाज दोनों में बड़े पैमाने पर किए गए महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकार करने और सराहना करने के लिए एक विश्वव्यापी मंच प्रदान करता है.
‘वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे’ का मुख्य उद्देश्य क्या?
-हेल्थकेयर कर्मियों को सम्मानित करना
-समाज में जागरूकता अभियान चलाना
-सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना
-वैश्विक सहयोग पेशे को आगे बढ़ाना
-युवावों को समाज के लिए प्रेरित करना